-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ महीनों से अपने तलाक को लेकर खबरों में बने हुए हैं। वह और उनकी पत्नी आलिया पिछले कुछ महीनों से कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं। दोनों का जल्द ही तलाक होने वाला है। लेकिन तलाक होने से पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्यार का ऐलान कर दिया है। (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
-
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर की है जो उनके लिए काफी स्पेशल लग रहा है। आलिया ने अपने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है जिससे पता चलता है कि उन्हें नया प्यार मिल गया है। (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
-
अपने नए साथी से फैंस को रूबरू करवाते हुए आलिया ने लिखा, मैंने जिस रिश्ते को संजोया है, उससे बाहर निकलने में 19 साल से ज्यादा का समय लग गया। मेरी जिंदगी में, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं, वे हमेशा थे और रहेंगे। (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
-
आलिया ने ने आगे लिखा, “लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से बढ़कर होते हैं और ये रिश्ता ऐसा ही एक रिश्ता है। मैं अपनी खुशी आप सभी के साथ शेयर करके बहुत खुश हूं। क्या मुझे खुश रहने का हक नहीं है?” (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
-
आलिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके यह पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है और उनके फॉलोअर्स उनसे इस मिस्ट्री मैन को लेकर सवाल कर रहे हैं। (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
-
आलिया के कुछ फैंस जहां उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ उन्हें कुछ यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब मैं पूरी तरह क्लियर हूं। कुछ दिनों पहले मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मैं गलत था। तो एक अन्य यूजर ने कहा, ‘कहीं इस रिश्ते की वजह से आपने पहला रिश्ता खत्म तो नहीं किया।’ (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
-
बता दें, आलिया और नवाजुद्दीन फिलहाल तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। फिल्हाल आलिया और उनके बच्चे दूबई में सेटल हो गए हैं, मगर दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है। (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
-
नवाज और आलिया के दो बच्चे हैं। कोर्ट ने बच्चों की भलाई को देखेत हुए नवाज और आलिया को आपसी झगड़े सुलझाने की सलाह दी है। साथ ही जज ने उनके बच्चों को यह चुनने की भी आजादी दी है कि वो मां के साथ दुबई रहना चाहते हैं या भारत में पिता के साथ। (Source: @aaliyanawazuddin/instagram)
(यह भी पढ़ें: 4 साल की उम्र से शुरू किया था गाना, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं नेहा कक्कड़)