-
टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक ले चुकी मॉडल नताशा स्तांकोविक की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो कैजुअल आउटफिट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक लॉकेट पहना था जिस पर एक खास अक्षर लिखा था। (Photo: Jansatta)
-
नाताश की करवा चौथ के मौके पर भी कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वो हनी सिंह की पार्टी में जमकर मस्ती करती दिखी थीं। (Photo: Jansatta)
-
नताशा स्तांकोविक की ये लेटेस्ट तस्वीरें मुंबई के बांद्रा की है जहां वो जिम के बाहर स्पॉट हुई हैं। (Photo: Jansatta)
-
इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल आउटफिट में काफी कूल लगीं। (Photo: Jansatta)
-
नाताश ने लाइट ब्लू कलर का ट्राउजर पहना है जिसके साथ उन्होंने ग्रे कलर का हुडी जैकेट कैरी किया है। (Photo: Jansatta) (नोरा फतेही का लेटेस्ट लुक कमाल का है। एक्ट्रेस ने गाउन पहना है जिसमें वो एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती नजर आईं। लिंक पर क्लिक कर देखें एक्ट्रेस का लुक)
-
इसके साथ अदाकारा डार्क ग्रे कलर के टीशर्ट में नजर आईं। (Photo: Jansatta)
-
ब्लैक कलर की स्लीपर, कैरी बैग और चश्मा लगाए नताशा स्तांकोविक काफी कूल लग रही हैं। (Photo: Jansatta)
-
एक्ट्रेस ने जो लॉकेट पहना है वो काफी खास है। दरअसल, इस पर A लिखा हुआ है। (Photo: Jansatta)
-
अब ऐसे में सवाल उठता है कि हार्दिक से तलाक लेने के बाद नताशा स्तांकोविक ने ये किसके नाम का लॉकेट पहना है। (Photo: Jansatta)
-
दरअसल, हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक के बेटे का नाम अगस्त्य है जो A से शुरू होता है। ऐसे में ये लॉकेट हो सकता है अदाकारा ने अपने बेटे के नाम का पहना होगा। (Photo: Jansatta) (जिन्हें भूत-प्रेत से डर लगता है उन्हें जी5 की इन हॉरर फिल्मों से दूर रहना चाहिए। ये 10 फिल्में बेहद ही डरावनी हैं। लिंक पर क्लिक कर देखें फिल्मों की लिस्ट)
