-
Naseeruddin Shah Birthday: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जो न सिर्फ अपनी अच्छी एक्टिंग बल्कि अपने बोल्ड और भड़कीले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। चाहे कोई भी मुद्दा हो, नसीरुद्दीन साहब अपनी राय बेबाकी से रखने से कभी नहीं हिचकिचाते। (Source: @naseeruddin49/instagram)
-
73 साल के नसीर ने लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर 380 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं। वह अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं। (Source: @naseeruddin49/instagram)
-
पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजे जा चुके नसीर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हुए पांच दशक से भी ज्यादा बीत चुके हैं। उन्होंने फिल्मों में कभी सपोर्टिंग रोल तो कभी विलेन बन अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल किए हैं। (Source: @naseeruddin49/instagram)
-
नसीरूद्दीन शाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘निशांत’ से की थी। 70 के दशक से लगातार फिल्मों में काम कर रहे नसीरुद्दीन ने हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलुगु, पंजाबी, तमिल, उर्दू और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। (Still From Film)
-
इसके साथ नसीर कुछ ब्रांड्स को भी प्रमोट करते हैं जिनसे उनकी बेहतर आमदनी हो जाती है। एक्टर ने देशभर में कई जगह रियल इस्टेट में भी पैसे इन्वेस्ट किए हैं, जिससे उनको मोटा मुनाफा मिलता है। (Source: @naseeruddin49/instagram)
-
नसीरुद्दीन शाह के प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई के बांद्रा में बहुत ही लग्जरी बंगला है। इस घर में वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। (Source: @naseeruddin49/instagram)
-
नसीरुद्दीन शाह को कारों का भी बहुत शौक है। एक्टर के कार कलेक्शन में 2.43 करोड़ की मर्सडीज-मेबैच के साथ लैंड्स रोवर डिफेंडरऔर ऑडी जैसी कई लग्जरी कारें शामिल हैं। (Source: @naseeruddin49/instagram)
-
नसीरुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव हैं। हाल ही में उन्हें ‘ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड’ में ‘बादशाह अकबर’ का रोल करते देखा गया था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘कोहरा’ की तरह ही खूब पसंद की गईं ये पुलिस थ्रिलर फिल्में और सीरीज)
