-
आतंकवाद के खिलाफ ‘निर्णायक लड़ाई’ का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र से आतंकवाद को परिभाषित करने की मांग की, साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मानवतावाद में विश्वास करने वाले देशों से एक होकर लड़ने का आह्वान किया। (फोटो-पीटीआई)
-
आतंकवाद को परिभाषित करने के बारे में संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव बहुत लम्बे समय से लंबित होने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अभी तक आंतकवाद को परिभाषित नहीं किया गया है । अगर आतंकवाद की परिभाषा तैयार करने में इतने वर्ष लगेंगे तो इससे निपटने में कितने वर्ष लगेंगे। (फोटो-पीटीआई)
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि नेताओं और उनके परिवारों के खिलाफ करोड़ों रुपए अर्जित करने के आरोप हैं जबकि उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। (फोटो-पीटीआई)
-
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी सरकार के 16 महीने के शासन के बाद वह दर्शकों से प्रमाणपत्र चाहते हैं। उन्होंने पूछा, ‘‘आज 16 महीने बाद मैं आपसे प्रमाणपत्र चाहता हूं। क्या मैंने अपने वादे पूरे किए? क्या मैं दिन रात मेहनत कर रहा हूं?’’ (फोटो-पीटीआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ब्रेन ड्रेन (प्रतिभा पलायन) वास्तव में ब्रेन गेन (प्रतिभा लाभ) है जो उचित समय पर भारत की सेवा करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब भारतीय दुनिया को अपनी ताकत दिखा सकते हैं। उन्होंने एक घंटे तक चले अपने भाषण में कहा, ‘‘ अब समय आ गया है कि जब हर भारतीय अन्य लोगों को अपनी ताकत दिखा सकता है।’’ (फोटो-पीटीआई)
-
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार को सत्ता में आए 16 महीने हुए हैं और भारत के बारे में दुनिया की सोच में जबर्दस्त बदलाव आया है। आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा और विश्वास की नजर से देख रहा है।<br/><br/>उन्होंने कहा कि यह बदलाव सवा सौ करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति और प्रतिबद्धता के कारण आया है। सवा सौ करोड़ देशवासियों ने ठान लिया कि भारत अब किसी से पीछे नहीं रहेगा। आज दुनिया, हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने को लालायित है। (फोटो-पीटीआई)
-
मोदी ने कहा कि हाल के कुछ समय में यह सुगबुगाहट हुई कि ब्रिक्स में आई (इंडिया) तो लुढ़क रहा है, अपनी भूमिका निभाने में कम नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन आज ब्रिक्स में कोई दमखम के साथ खड़ा है तो वह आई (इंडिया) है।।<br/><br/>15 महीने में विकास की नई पहल के कारण स्थिति बदली है। आज विश्व बैंक, आईएमएफ, मूडिज एवं अन्य रेटिंग एजेंसियां एक स्वर से कह रही है कि भारत बड़े देशों में सबसे तेज गति से वृद्धि दर्ज करने वालों में से है। (फोटो-पीटीआई)
-
विज्ञान एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत के विकास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पहले हम उपनिषद की बात करते थे, तो लोगों को समझ नहीं आता था। लेकिन अब हम उपनिषद से उपग्रह की बात कर रहे हैं।<br/><br/>मार्स मिशन (मंगल मिशन) इसका उदाहरण है जिसे हमने पहले प्रयास में ही पूरा किया जबकि अन्य देशों को कई प्रयास करने पड़े। (फोटो-पीटीआई)
-
मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय में सैन फ्रांस्सिको में गदर पार्टी के योगदान और भगत सिंह की जयंती को याद करते हुए कहा कि कैलिफोर्निया का भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध है और भारत के विकास में योगदान भी रहा है।<br/><br/>‘‘आज यहां 27 सितंबर है और भारत में 28 सितंबर की तारीख है। 28 सितंबर शहीद भगत सिंह का जन्मदिन है और मैं उन्हें नमन करता हूं।’’ (फोटो-पीटीआई)
-
मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने के संबंध में डिजिटल इंडिया का जिक्र किया और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए जैम (जेएएम) मिशन को भी रेखांकित किया जिसमें जे का आशय जनधन वित्तीय समावेशिता कार्यक्रम, ए का आशय आधार विशिष्ट पहचान कार्ड और एम का आशय मोबाइन गवर्नेस से है। (फोटो-पीटीआई)
