-

टीवी की ‘नागिन’ (Naagin) मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर दोस्तों संग फोटोज शेयर करती रहती हैं। मौनी अक्सर कहती हैं कि वह अपने दोस्तों (Mouni Roy Friends) के लिए कुछ भी कर सकती हैं और उन्हें अपनी दोस्ती बेहद प्यारी है। मौनी का एक नहीं बल्कि कई दोस्त हैं जिनके साथ वह अक्सर मस्ती करती हुई नजर आती हैं। आईये नजर डालते हैं मौनी के दोस्तों पर-
-
मौनी रॉय ने अपनी दोस्त संग मस्ती करते हुए यह फोटो शेयर की है और दोस्त के बारे में खुलकर तारीफ की है।
-
मौनी ने यह फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि वह अपनी दोस्त के कहने पर 50वीं मंजिल से भी कूद सकती हैं।
-
मौनी ने लिखा है कि तुम मुझसे जितना भी झगड़ा करो, जितना भी नाराज हो लेकिन मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। उन्होंने हैपी बर्थडे रूप्सी भी लिखा है।
-
मौनी रॉय और टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ भी लंबे समय से दोस्त हैं। इनकी दोस्ती करीब 10 साल पुरानी है।
-
टीवी एक्ट्रेस सृति झा और मौनी रॉय दोनों बेहद पुरानी दोस्त हैं और कई बार दोनों को साथ में देखा गया है।
-
एकता कपूर और मौनी रॉय भी बेहद करीबी दोस्त हैं। कई बार मौनी एकता कपूर संग तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं और एकता की खूब तारीफ भी करती हैं।
-
मंदिरा बेदी का नाम भी मौनी रॉय की बेस्ट फ्रेंड की लिस्ट में शामिल है। दोनों को मालदीव में एक साथ छुट्टियां मनाते देखा गया है और मौनी की शादी पर भी मंदिरा बेदी मौजूद रही थीं। (All Photos: Social Media)