-
बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने टीवी से शुरुआत करके बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम भी शामिल है। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
31 साल की मृणाल ठाकुर का नाम आज बी टाउन की जानी मानी एक्ट्रेस में शामिल है। लेकिन टीवी से अपना सफर शुरू कर यहां तक पहुंचना उनके लिए कोई आसान नहीं था। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
मृणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती … ये खामोशियां’ से की थी। इसके बाद वो कई सीरियल्स में नजर आईं। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
लेकिन मृणाल को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में असली पहचान टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली। इस सीरियल में उन्होंने लीड एक्ट्रेस सृति झा की छोटी बहन बुलबुल का किरदार निभाया था। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने मराठी सीरियल करना शुरू किया और फिल्मों के लिए ऑडिशन भी देती रहीं। साल 2014 में उन्हें मराठी फिल्म ‘संध्या’ में भी काम करने का मौका मिला। साल 2016 में शरद चंद्र त्रिपाठी संग ‘नच बलिए’ का भी हिस्सा रहीं। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
एकट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह ऑडिशन देने जाती थी तो लोग उन्हें यह कहते कि वह टीवी पर अच्छा कर रही हैं। कोई आपको फिल्मों में नहीं लेगा क्योंकि आपका चेहरा बहुत ज्यादा एक्सपोज्ड है। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
हालांकि, मृणाल ठाकुर के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब साल 2018 में उन्होंने इंडो अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ साइन की। इस फिल्म से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर शुरूआत की। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
फिल्म लव सोनिया में मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अपनी बहन की तलाश में शहर आती है और वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती है। फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग को सभी की सराहना मिली थी। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड से कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। साल 2019 में ‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाउस’ में काम किया। साल 2020 में उन्हें ‘घोस्ट स्टोरी’ में देखा गया। वहीं साल 2021 में फिल्म ‘तूफान’ और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ में उन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिल में जगह बना ली। (Source: @mrunalthakur/instagram)
-
मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में वेब स्टोरी ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में अपने करिदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। अब वह जल्द ही साउथ इंडिन फिल्म ‘हाय नन्ना’ में नजर आने वाली हैं। यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है जिसमें मृणाल के साथ सुपरस्टार नानी और अंगद बेदी नजर आएंगे। (Source: @mrunalthakur/instagram)
(यह भी पढ़ें: पहले ही हो गई थी सौंदर्या के मौत की भविष्यवाणी, कराया गया था हवन, प्लेन क्रैश में गई जान)
