-

मौनी रॉय (Mouni Roy) और मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की दोस्ती दो दिल एक जान जैसी है और इसकी झलक आप दोनों स्टार्स की तस्वीरों में भी देख सकते हैं। दोनों सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़ी नजर आती हैं। दोनों खुलकर अपनी दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार भी कई बार कर चुकी हैं।
-
मंदिरा बेदी ने पिछले साल ही अपने पति राज कौशल को खोया था जिसके बाद मौनी रॉय ने ही मंदिरा को संभाला था।
-
राज कौशल की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद मंदिरा अकेली महसूस ना करें इसलिए मौनी रॉय ने उनकी हर संभव मदद की थी।
-
यही वजह थी कि अपने पति की मौत के गम को भुलाकर मंदिरा बेदी इस साल जनवरी में हुई मौनी रॉय की शादी में खूब एंजॉय करती नजर आई थीं।
-
मौनी रॉय की शादी में मंदिरा बेदी हर रीति-रिवाज में मौजूद रही थीं और तस्वीरें शेयर कर मौनी पर खूब प्यार भी लुटाया था।
-
इतना ही नहीं, मौनी की शादी के बाद मंदिरा ने मौनी और उनके पति सूरज नाम्बियार को अपने घर डिनर पर भी इनवाइट किया था।
-
दोनों को कई बार साथ में वेकेशन पर जाते भी देखा गया है। दोनों साथ में मालदीव में छुट्टियां मनाती भी नजर आई थीं।
-
मंदिरा बेदी ने भी मौनी रॉय संग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि मैं जिस दिन से मौनी से मिली हूं, बस उसी की हो गई हूं।
-
मंदिरा का कहना है कि मौनी रॉय का दिल सोने का है और वह किसी का भी दुख नहीं देख पाती हैं। मौनी ही थी जो मेरे मुश्किल वक्त में साथ थी।
-
मंदिरा का कहना है कि मौनी अब उनकी जिंदगी में इतनी खास हो गई हैं कि वह उनके बिना अधूरी महसूस करती हैं। जब-जब मौनी साथ होती हैं तो जिंदगी बेहद शानदार लगती है। (All Photos: Mouni Roy Instagram)