-
बिग बॉस की एक्स कंटेटस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वैसे तो मोनालिसा हमेशा ही इंटरनेट सर्फिंग करती हैं लेकिन लॉकडाउन के दिनों में वे हर रोज कुछ न ऐसा शेयर करती हैं जिसके जरिए वह सुर्खियों में रहें। हाल ही में मोनालिसा ने अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी सिंपलसिटी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। खास तौर से मोर संग मोना का पोज उन्हें काफी अटेंशन दे रहा है। आइए डालते हैं मोना के रेड लुक पर एक नजर। (All Photos- Instagram)
-
तस्वीर में मोना की स्माइल को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।
-
मोनालिसा न सिर्फ अपनी अभिनय से लोगों को दीवाना बनाती हैं बल्कि उनकी शोख अदाएं भी लाखों को रिझाती हैं।
-
एक फैन ने मोना की तस्वीर पर लिखा. कोरोना में आपकी झलक है सबसे अलग।
-
पोलका ड्रेस में सीरियस पोज में भी मोना फैंस को इंप्रेस कर रही हैं।
-
फैंस उनकी तस्वीरों पर लिखा रहे हैं Hot In Red…
-
बोल्ड अंदाज में मोनालिसा।