-
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 50 के दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे 74 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती को उनकी एक्टिंग और शानदार काम के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट के जरिए किया है। (Photo: Indian Express)
-
कलाकार होने के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं। देश में कई उनके होटल्स हैं जहां से करोड़ों की कमाई करते हैं। आइए जानते हैं अभिनेता कितनी संपत्ति के मालिक हैं और कहां तक उनका एंपायर फैला हुआ है? (Photo: Indian Express)
-
पॉलिटिकल करियर
मिथुन चक्रवर्ती के राजनीति सफर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी से अपना पॉलिटिकल करियर शुरू किया था। हालांकि, 2016 में उन्होंने अपने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टीएमसी से नाता तोड़ते हुए अभिनेता साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। (Photo: Indian Express) -
कंपनियों में इन्वेस्टमेंट
myneta.info वेबसाइट के अनुसार बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में मिथुन चक्रवर्ती और उनकी पत्नी के नाम पर 33 करोड़ 30 लाख रुपये जमा किए हैं। इसके अलावा 3 करोड़ 25 लाख रुपये बांड, डिबेंचर और शेयर में इन्वेस्ट किया है। (Photo: Indian Express) -
नेट वर्थ
इस वेबसाइट के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की नेट वर्थ 101 करोड़ रुपये है। हालांकि, उन पर करीब 2 करोड़ रुपये की देनदारी भी है। (Photo: Indian Express) -
कार कलेक्शन और ज्लैवरी
इस वेबसाइट के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती के घर में मर्सिडीज से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड की एंडेवर के अलावा कई और कारें खड़ी हैं। इन कारों की कीमत 1 करोड़ 93 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा उनके पास 10 लाख रुपये की ज्वैलरी भी है। (Photo: Indian Express) -
जमीन की कीमत
सबसे अधिक मिथुन चक्रवर्ती ने प्रॉपर्टी में पैसा इन्वेस्ट किया है। तमिलनाडु में अभिनेता और उनकी पत्नी के नाम पर चार कृषि भूमि है जिनकी कीमत 9 करोड़ 13 लाख रुपये आंकी गई है। (Photo: Indian Express) -
सबसे अधिक कमर्शियल बिल्डिंग से आता है पैसा
तमिलनाडु में ही उनके और पत्नी के नाम पर कई कमर्शियल बिल्डिंग हैं जहां से उनकी मोटी कमाई होती है। इस वेबसाइट के अनुसार इनकी कीमत मौजूदा समय में 23 करोड़ 57 लाख रुपये है। (Photo: Indian Express) -
मिथुन चक्रवर्ती के पास कितने हैं घर और कीमत
मिथुन चक्रवर्ती के पास 3 घर है दो मुंबई में और एक तमिलनाडु में है। वर्तमान समय में इन तीनों घरों की कीमत 5 करोड़ 79 लाख रुपये है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मिथुन चक्रवर्ती ने 38 करोड़ 50 लाख रुपये प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। (Photo: Indian Express)
