-
करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद मच अवेटेड सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ इसी महीने 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है। इसके 2 सीजन में तो जमकर भौकाल मचा लेकिन तीसरे सीजन को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, सीरीज के स्टार कास्ट ने अपनी एक्टिंग में कोई कमी नहीं छोड़ी है। (@Rasika Dugal /FB)
-
तीनों सीरीज में सबसे खास किरदारों में से एक ‘बीना त्रिपाठी’ यानी रसिका दुग्गल की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली। रसिका दुग्गल फिल्म से लेकर वेब सीरीज तक में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि रसिका दुग्गल काफी पढ़ी लिखी हैं। (@Rasika Dugal /FB)
-
मिर्जापुर सीरीज में कालिन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने फिल्मी दुनिया में साल 2007 में फिल्म ‘अनवर’ से कदम रखा था। (@Rasika Dugal /FB)
-
झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी रसिका दुग्गल दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन से गणित में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने सोफिया पॉलिटेक्निक से सोशल कम्युनिकेशन मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया। (@Rasika Dugal /FB)
-
इसके बाद रसिका दुग्गल आगे की पढ़ाई के लिए एफटीआईआई में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया। (@Rasika Dugal /FB)
-
रसिका दुग्गल ने मंटो, लस्ट स्टोरिज, औरंगजेब, नो स्मोकिंग और हाईजैक जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। (@Rasika Dugal /FB)
-
रसिका कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो मेड इन हेवन, दिल्ली क्राइम, अधूर और आउट ऑफ लव जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। (@Rasika Dugal /FB)
-
मिर्जापुर में एक एपिसोड के लिए रसिका दुग्गल को करीब 2 लाख रुपये मिले थे। एक्ट्रेस की नेट वर्थ की बात करें तो वो करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। (@Rasika Dugal /FB)