-
टीवी जगत के सबसे आइकॉनिक शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर चर्चा में है। वजह है शो की नई कहानी और एक बेहद चौंकाने वाला मोड़ — इस बार शो में नजर आने वाले हैं माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति बिल गेट्स। (Still From TV Show)
-
जी हां, आपने सही पढ़ा! तकनीक की दुनिया के बाद अब बिल गेट्स भारतीय टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस शो में एक स्पेशल कैमियो रोल में दिखाई देंगे। (Photo Source: @thisisbillgates/instagram)
-
25 साल बाद स्मृति ईरानी की वापसी
एक्टिंग से लेकर राजनीति तक, स्मृति ईरानी ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। अब वह 25 साल बाद एक बार फिर ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में वापसी कर चुकी हैं। (Photo Source: @smritiiraniofficial/instagram) -
शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) जुलाई 2025 में स्टार प्लस और जियोहॉटस्टार पर शुरू हुआ है। शो का नया सीजन पहले की तरह पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों को जोड़ते हुए कहानी आगे बढ़ा रहा है। (Still From TV Show)
-
बिल गेट्स की एंट्री – क्या होगा उनका रोल?
ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, बिल गेट्स शो में वर्चुअली दिखाई देंगे। शो की कहानी में तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) और बिल गेट्स के बीच वीडियो कॉल दिखाई जाएगी जो लगभग तीन एपिसोड्स तक चलेगी। इस ट्रैक का उद्देश्य है — गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना। (Photo Source: @smritiiraniofficial/instagram) -
कहानी में तुलसी सामाजिक सेवा के माध्यम से महिलाओं की सेहत पर काम करती नजर आएंगी, और इसी कड़ी में उनकी बातचीत बिल गेट्स से होती है। यह एपिसोड 24 और 25 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। (Photo Source: IANS)
-
क्यों जुड़े बिल गेट्स इस शो से?
बिल गेट्स और उनकी संस्था Bill & Melinda Gates Foundation वर्षों से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर काम कर रही है। TOI के सूत्रों के मुताबिक, शो की थीम और फाउंडेशन के उद्देश्यों में समानता के चलते यह सहयोग हुआ। स्मृति ईरानी खुद चाहती थीं कि शो केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का माध्यम भी बने। (Photo Source: @smritiiraniofficial/instagram) -
पहले भी नजर आ चुके हैं बिल गेट्स टीवी पर
यह पहली बार नहीं है जब बिल गेट्स किसी टीवी शो में दिखेंगे। वे ‘Frasier’ (2001) के 200वें एपिसोड में नजर आए थे। ‘The Big Bang Theory’ (2018) में भी उन्होंने खुद का किरदार निभाया था। ‘Silicon Valley’ (2019) में भी उनकी एक झलक देखी गई थी। लेकिन भारतीय टेलीविजन पर यह उनका पहला अनुभव होगा, जो दर्शकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। (Photo Source: PTI) -
मनोरंजन के साथ संदेश
शो की यह नई कहानी ‘मनोरंजन के साथ संदेश’ की दिशा में एक नया कदम है। जहां पहले तुलसी विरानी घर-परिवार के संघर्षों का चेहरा थीं, वहीं अब वह समाज में बदलाव का प्रतीक बनकर लौट रही हैं। (Still From TV Show) -
स्मृति ईरानी और बिल गेट्स का यह कोलैबरेशन निश्चित तौर पर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनेगा और शायद भारतीय टीवी की कहानी कहने की दिशा में भी एक नई शुरुआत करे। (Photo Source: @smritiiraniofficial/instagram)
-
कब आएंगे ये एपिसोड
बिल गेट्स वाला यह खास ट्रैक 24 और 25 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। इसमें बिल गेट्स वर्चुअल कॉल पर तुलसी विरानी से बातचीत करते नजर आएंगे। दोनों के बीच संवाद के जरिए स्वास्थ्य, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया जाएगा। इस शो का प्रसारण स्टार प्लस और जियोहॉटस्टार पर रात 10:30 बजे से किया जाएगा। (Photo Source: @smritiiraniofficial/instagram) -
दर्शकों के लिए नया सरप्राइज
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस बार सिर्फ इमोशनल ड्रामा ही नहीं, बल्कि समाजिक बदलाव का संदेश भी लेकर आया है। साक्षी तंवर के बाद अब बिल गेट्स का शो में आना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ है। यह एपिसोड न केवल मनोरंजन देगा बल्कि स्वास्थ्य और जागरूकता का भी संदेश पहुंचाएगा। (Photo Source: @smritiiraniofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: ऑफिस से भगा देते थे फिल्ममेकर्स, इंदिरा गांधी से मिलने के बाद बदली असरानी की किस्मत, जानिए क्या है पूरा किस्सा)
