-
न्यूयॉर्क में हुए फैशन इवेंट ‘मेट गाला 2023’ में बॉलीवुड से लेकर कई मशहूर बिजनेसवूमन ने शिरकत की। बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों ने इस इवेंट में जहां अपने हुस्न का जलवा बिखेरा, वहीं अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने इस इवेंट में अपने ब्लैक कलर के आउटफिट में चार चांद लगा दिए। (Source: @vogueindia/instagram)
-
मेट गाला में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के डेब्यू और प्रियंका चोपड़ा के किलर लुक के अलावा सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी का क्लासी मेट गाला लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। (Source: @ambani_update/instagram)
-
ईशा अंबानी ने मेट गाला में ब्लैक साड़ी गाउन लुक में शिरकत की। उन्होंने अपने गॉर्जियस लुक से बड़े-बड़े सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया। (Source: @ambani_update/instagram)
-
ईशा अंबानी ने नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ब्लैक सिल्क साड़ी गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया। उनकी इस गाउन को हजारों क्रिस्टल और मोतियों से सजाया गया है। (Source: @akashambani_fc/instagram)
-
इस ब्लैक सैटिन गाउन पर सिल्वर क्रिस्टल और मौतियों का वर्क हुआ है। उनके गाउन में ब्लैक टेल भी अटैच है, जो उनकी ड्रेस को ग्लैम लुक दे रहा है। (Source: @akashambani_fc/instagram)
-
ईशा ने मेट गाला के लिए मिनिमल मेकअप को चुना और लुक को स्टाइलिश क्लच और चोकर स्टाइल डायमंड के हैवी नेकपीस के साथ कंप्लीट किया है। (Source: @vogueindia/instagram)
-
बता दें, ईशा अंबानी तीसरी बार मेट गाला में पहुंची हैं। इससे पहले वह साल 2017 और 2019 में मेट गाला में शिरकत कर चुकी हैं और हर बार अपने ड्रेस से फैंस को इंप्रेस किया है। (Source: @ambani_update/instagram)
(यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, लुक से ज्यादा कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान)
