-
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की पहली फिल्म ‘मसान’ ने हिंदी सिनेमा में आठ साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म की रिलीज के आठ साल पूरे होने पर विक्की कौशल ने एक फोटो शेयर की है। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
फिल्म मसान 24 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा श्वेता त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा ने भी अहम भूमिका अदा की थी। (Still From Film)
-
आपको बता दें, यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफर पर डिजास्टर साबित हुई थी। 8 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 6 करोड़ ही कमा पाई थी। लेकिन अब यह एक कल्ट फिल्म बन गई है। (Still From Film)
-
फिल्म में ब्लैकमेलिंग और जातिगत भेदभाव को दर्शाया गया। फिल्म में उस समुदाय की जिंदगी का सच दिखाया गया है जो शायद कई लोगों की जानकारी में भी ना हो। यह फिल्म लोगो को जीवन से जुड़े तीन सीख देती है। (Still From Film)
-
पहली यह की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच भी आशा बनाए रखना। यह फिल्म व्यक्तिगत त्रासदियों और सामाजिक वर्जनाओं का सामना करने वाले करेक्टर्सको चित्रित करती है जो संघर्षों के बवजूद वो आशा और लचीलेपन में ताकत पाते हैं, जो हमें याद दिलाते हैं कि सबसे बुरे समय में भी आशा न खोएं। (Still From Film)
-
दूसरा सामाजिक मानदंडो को तोड़ना। फिल्म ‘मसान’ सामाजिक मानदंडो और पूर्वधारणा को चुनौती देता है। यह हमें उन पुरानी परंपराओं और मान्यताओं पर सवाल उठाने और चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित करता है जो व्यक्तिगत विकास और खुशी में बाधा बन सकती हैं। (Still From Film)
-
तीसरा है क्षमा का महत्व। फिल्म क्षमा की शक्ति को प्रदर्शित करती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि सामीजिक वर्जनाओं को झेलने के बाद भी कई पात्र अतीती को भूल कर भावनात्मक स्वतंत्रता की दिशा में रास्ता खोजते हैं। यह हमें सिखाता है कि क्षमा हमारे और दूसरों दोनों के लिए एक परिवर्तनकारी कार्य हो सकती है। (Still From Film)
-
फिल्म ने जीवन के मूल्य को बयां किया है और यह सिखाया है कि हमें हर एक पल का आनंद उठाना चाहिए, क्योंकि जीवन अनमोल है। यह फिल्म एक संवेदनशील, साहसिक और प्रेरक कहानी है, जो लोगों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करती है। (Still From Film)
