-
मनीष पॉल एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन होस्ट भी हैं। एक्टर कई रिएलिटी शो और अवॉर्ड शोज को होस्ट कर चुके हैं। अपनी होस्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले मनीष अब ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ‘रफूचक्कर’ में देखा गया था। (Source: @manieshpaul/instagram)
-
इन सब के बीच हाल ही में मनीष पॉल ने अपने एक इंटरव्यू में एक पुराना किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अवॉर्ड शो को होस्ट करने के दौरान अक्षय उन पर चिल्ला पड़े थे। (Source: @manieshpaul/instagram)
-
मनीष ने बताया, “जब एक अवॉर्ड शो के दौरान अक्षय सर अवॉर्ड लेकर स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो मैंने उनसे एक डॉयलग बोलने के लिए कहा। उन्होंने तब गुस्से में कहा ‘चुप कर’। मेरे तो माथे पर पसीने आ गए।” (Source: @manieshpaul/instagram)
-
मनीष पॉल ने यह भी बताया कि उस दिन उनकी मां पहली बार उनके साथ अवॉर्ड शो में उनका काम देखने आई थीं। मां के सामने अक्षय ने जब उनके साथ ऐसा बर्ताव किया तो उन्हें बेइज्जती महसूस हुई थी। (Source: @manieshpaul/instagram)
-
हालांकि बाद में मनीष ने अपनी सूझबूझ से इस गरम माहौल को ठंडा कर दिया। मनीष ने कहा, “मैंने अक्षय कुमार का पीछा नहीं छोड़ा और उनकी सीट तक उनके पीछे गया।” (Source: @manieshpaul/instagram)
-
मनीष ने आगे कहा, “अक्षय सर जैसे ही अपनी सीट पर नीचे जाकर बैठे तो मैंने उनसे कहा ‘सर आपसे एक बात पूछनी थी।’ तो उन्होंने कहा ‘क्या पूछना है?’ मैंने कहा ‘सर ये मुझे अच्छा नहीं लगा।’ तो उन्होंने कहा ‘क्या अच्छा नहीं लगा।” (Source: @manieshpaul/instagram)
-
मनीष ने आगे बताया, “मैंने अक्षय सर से कहा, ‘मेरी मम्मी आई हुईं हैं और आपने मेरी बेइज्जती कर दी।’ तो उन्होंने कहा ‘क्या बेइज्जती कर दी। तू तो बकवास बहुत करता है।’ तो मैंने कहा, ‘मैं तो आपसे बस एक्शन टिप्स पूछ रहा था।’ तब उस दौरान बात थोड़ी अलग लेवल पर चली गई थी लेकिन अक्षय जी ने ये क्लियर किया कि वो सिर्फ मजाक कर रहे थे।” (Source: @manieshpaul/instagram)
-
बता दें, मनीष ने अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के साथ साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीस मार खां’ में काम किया है। वहीं, साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिक्की वायरस’ में वो बतौर लीड एक्टर नजर आ चुके हैं। मनीष पॉल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो जॉकी की थी। (Source: @manieshpaul/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘घोस्ट बना दोस्त’ से डेब्यू किया। वह टीवी शोज ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘श्श्श्श… फिर कोई है’, ‘जिंदादिल’, ‘व्हील घर घर में’ और ‘कहानी शुरू विद लव गुरू’ में भी नजर आए। (Source: @manieshpaul/instagram)
-
इसके अलावा उन्होंने ‘झलक दिखला जा 7’, ‘साइंस ऑफ स्टूपिड’, ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’, ‘नच बलिए 9’ जैसे कई शोज के साथ-साथ अवॉर्ड शोज को भी को होस्ट किए हैं। (Source: @manieshpaul/instagram)
(यह भी पढ़ें: किडनी फेल होने से तो टूट गई थीं शर्लिन चोपड़ा, परिवार ने भी नहीं किया सपोर्ट)
