-
अक्षय कुमार (Akshay Kumar upcoming movie) की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj Movie) में मानव विज मोहम्मद गौरी (Manav Vij as Muhammad Gori) का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही मानव की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले भी मानव कई ऐसे किरदार निभा चुके हैं जिसने बॉलीवुड में उन्हें और मजबूती दी है। उनका यह किरदार सैफ अली खान स्टारर फिल्म लाल कप्तान से है जिसमें उन्होंने रहमत खान का किरदार निभाया था।
-
अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज में मानव विज मोहम्मद गौरी के रूप में कुछ इस तरह के दिखाई दे रहे हैं।
-
मानव विज सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर की फिल्म रंगून में भैरो सिंह का रोल कर चुके हैं।
-
आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन में भी मानव विज थे। इसमें उनका अफेयर तब्बू के साथ दिखाया गया है।
-
वैसे तो नाम शबाना फिल्म तापसी पन्नू की वजह से जानी जाती है लेकिन उस फिल्म में भी मावन रॉ एजेंट रवि के किरदार में नजर आ चुके हैं।
-
जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना में मानव ने सीनियर एयरफोर्स ऑफिसर का रोल प्ले किया था।
-
उड़ता पंजाब फिल्म में मानव विज सीनियर पुलिस ऑफिसर झुज्जर सिंह का रोल कर चुके हैं। इस रोल में भी उनकी काफी तारीफ हुई थी।
-
राजकुमार और जान्हवी कपूर की फिल्म रूही में मानव गुनिया शकील का किरदार निभाते नजर आए थे। (All Photos: Social Media)