-
मकरंद देशपांडे फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टरों में से एक हैं। आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे मकरंद जिस भी फिल्म में होते हैं उसमें वो अपनी दमदार अदाकारी से जान फूंक देते हैं। (Photo: Indian Express)
-
मरकंद को भले ही लीड रोल नहीं मिला हो लेकिन जिस भी फिल्म में वो जितने भी देर के लिए आए उतने ही समय में अभिनेता फैंस को अपने अभिनय से आकर्षित कर गए। (Photo: Indian Express)
-
हिंदी सिनेमा में आमिर खान और जूही चावला स्टारर फिल्म कयामत से कयामत से कदम रखने वाले मरकंद देशपांडे ये 9 आयकॉनिक किरदार हैं जिससे उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग छाप छोड़ी। मकरंद देशपांडे बड़े पर्दे पर कभी वकील, डॉक्टर, स्ट्रीट सिंगर तो कभी माफिया के किरदार में खूब वाहवाही लूटी। (Photo: Indian Express)
-
1. चंद्रकांत मुले
साल 1998 में राम गोपाल वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सत्या’ आई थी जिसमें मनोज बाजपेयी ने भिखु मात्रे के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में मरकंद देशपांडे एक वकील चंद्रकांत मुले के किरदार में नजर आए थे। उनके इस रोल की खूब सराहना हुई थी। (Photo: Indian Express) -
2. शिवा
आमिर खान की फिल्म सरफरोश में मकरंद देशपांडे शिवा के किरदार में नजर आए थे। उनकी दमदार अदाकारी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। (Photo: Indian Express) -
3. इंद्रपाल
साल 2002 में विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म रोड में मकरंद देशपांडे का किरदार भले ही छोटा रहा हो लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में वो फिर से कामयाब रहे। इस फिल्म वो इंद्रपाल नाम के ट्रक ड्राइवर के रोल में थे। (Photo: Indian Express) ‘फर्जी 2’ से ‘फैमिली मैन 3’ तक, तांडव मचाने वाली इन सीरीज का कब आएगा अगला सीजन? -
4. एंथनी
साल 2003 में आई फिल्म मार्केट में भला एंथनी का किरदार कौन भूल सकता है। मरकंद देशपांडे के इस रोल की खूब तारीफ हुई थी। (Photo: Indian Express) -
5. फकीर
स्वदेश के फकीर को कैसे भूल सकते हैं। साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक ओर शाहरुख खान लीड रोल में थे तो वहीं दूसरी ओर दर्शकों के दिल में मरकंद देशपांडे अपने फकीर के किरदार से जगह बना रहे थे। शायद ही कोई ऐसा रहा हो जिसने इस फिल्म में उनके अदाकारी की तारीफ न की हो। (Photo: Makrand Deshpande/Insta) -
6. नेविल डिसूजा
साल 2010 में ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म गुजारिश बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो लेकिन नेविल डिसूजा के किरदार में मरकंद देशपांडे वाहवाही लूटने में कामयाब रहे। (Photo: Indian Express) -
7. आजाद भगत
अक्षय कुमार स्टारर ड्रामा-कॉमेडी फिल्म ‘खट्टा मीठा’ ने दर्शकों को खूब हंसाया। इसी फिल्म में मरकंद देशपांडे भी थे जिनकी अदाकारी ने हर किसी को दीवाना बना दिया था। आजाद भगत नाम के एक सोशल वर्कर के किरदार में मरकंद देशपांडे इस रोल में पूरी तरह से रम गए थे। (Photo: Indian Express) -
8. मैक
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में मरकंद देशपांडे मैक नाम के रोल में थे। अभिनेता की बेहतरीन अदाकारी की खूब सराहना हुई थी। (Photo: Indian Express) -
9. एनएसए मिलिंद फणसे
साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म सूरविर में मकरंद देशपांडे ‘एनएसए मिलिंद फणसे’ के रोल में नजर आए थे जिसमें उन्होंने कमाल की अदाकारी की थी। (Photo: Makrand Deshpande/Insta) -
साउथ से हॉलीवुड तक
मकरंद देशपांडे न सिर्फ हिंदी बल्कि, साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वो कई टीवी सीरियल और मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। मरकंद देशपांडे एक बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। (Photo: Makrand Deshpande/Insta) वेकेशन पर सुहाना खान, इस देश में बिता रहीं सुकून के पल
