-
साल 2025 के महाकुंभ में कई चेहरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं जिसमें से एक मोनालिसा भी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की किस्मत ऐसी बदली की जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta)
-
मोनालिसा की खूबसूरती ने उन्हें फिल्मों की दुनिया में ले आई। पिछले काफी समय से चर्चा था कि वो फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta)
-
मोनालिसा को एक्टिंग की बकायदे ट्रेनिंग दी गई। अब वो फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन इससे पहले उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta)
-
मोनालिसा के इस लुक को देख दर्शकों को लग रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है। लेकिन ऐसा नहीं है ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का हिस्सा है। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta)
-
डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें मोनालिसा लीड एक्ट्रेस हैं और इसमें उनका पहला लुक सामने आया है। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta)
-
सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से तस्वीरें साझा की है जिसमें मोनालिसा दुल्हन के लिबास में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta)
-
उन्होंने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ मांग टीका, माथा पट्टी, ग्लोइंग मेकअप और हैवी नेकलेस से अपने लुक को कंप्लीट किया है। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta)
-
मोनालिसा का दुल्हन अवतार दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सनोज मिश्रा ने लिखा है कि, ‘भीषण गर्मी भी टीम के हौसले पर भारी नहीं पड़ी, सभी जी जान से लगे हैं एक सताए हुए फिल्म निर्देशक के सपने को पूरा करने में ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग जारी है’। (Photo: @Sanoj Mishra/Insta) वायरल गर्ल मोनालिसा के डायरेक्टर सोनज मिश्रा रेप केस में हुए अरेस्ट, कभी करते थे स्पॉट बॉय की नौकरी
