माधवन की साला खड़ूस में नजर आएंगी खेल जगत की खास शख्सि़त, जो रील में ही नहीं बल्कि रियल में भी हैं Boxer माधवन के सभी फैंस को उनकी अपकमिंग मूवी साला खड़ूस का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म एक ऐसी शख्सियत भी नजर आएंगी जो खेल जगत में अपना परचम बखूबी लहरा चुकी हैं। दरसअल, इस फिल्म में बॉक्सर से अभिनेत्री बनी रितिका सिंह अभिनय करते नजर आएंगी। राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सर रितिका को मार्शल आर्ट्स और कराटे में भी महारत हासिल है। अब वह अभिनेता आर माधवन के साथ ‘साला खडूस’ से हिन्दी फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। (Photo-Instagram) -
फिल्म के सह निर्माता राजकुमार हिरानी ने कहा कि वे अपनी अपमकिंग मूवी में 'साला खड़ूस' में खेल जगत की कुछ खास हस्तियों को दिखाना चाहते हैं, ताकि वह फिल्म के बारे में प्रतिक्रिया ले सकें। हिरानी इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। (Photo-Instagram)
वहीं बॉक्सर रितिका की भी ख्वाहिश है कि वे बॉक्सिंग के साथ साथ फिल्मों में अभिनय का अपना सफर जारी रखें। (Photo-Instagram) -
साला खड़ूस को प्रमोट करने पहुंची रितिका ने कहा कि ‘मैं फिल्में करना चाहूंगी क्योंकि इसका एक अलग ही अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैं सभी तरह की फिल्में करना चाहती हूं। क्योंकि मुझे कुछ अलग करने की ख्वाहिश भी है। (Photo-Instagram)
हाल ही फाइटिंग करने के दौरान रितिका को घुटने में चोट लग गयी.. उन्होंने कहा है कि उनकी चोट जल्द ठीक हो जाएगी।’ -
वैसे तो बॉलीवुड में खेल जगत पर आधारित फिल्में बॉलीवुड में कम ही व्यापार करती हैं लेकिन 2014 में आई फिल्म 'मैरी कॉम' को काफी सफलता और प्रशंसा मिली और फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किया। (Photo-Instagram)
आपको बता दें कि 100 बॉक्सर्स का ऑडिशन और लगभग 700 मैचेज देखने के बाद डायरेक्टर सुधा कोंगरा और आर माधवन ने रितिका सिंह को इस फिल्म के लिए चुना। (Photo-Instagram) -
मुंबई की रहने वाली रितिका सिंह ने नेशनल लेवल पर बॉक्सिंग की है। वे कराटे में ब्लैक बेल्ट और मिक्स मार्शल आर्ट्स जानती हैं। (Photo-Instagram)
-
रितिका के लिए हिरानी ने कहा 'हम किसी भी समर्थन के लिए खेल मंत्रालय नहीं गए। हमने फिल्म बनाई और अब हम इसे खेल जगत से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों को दिखाना चाहते हैं। अगर वह इसे देखें और इस पर बात करें, तो हमें काफी खुशी होगी।' (Photo-Instagram)
वहीं इस फिल्म में आने से रितिका भी काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि ‘पहली फिल्म में निर्माता के रूप में राजकुमार हिरानी और माधवन जैसे अभिनेता के साथ काम करने से मेरा सपना पूरा हो गया। इससे बेहतर भूमिका और क्या हो सकती है?’(Photo-Instagram) फिल्म के मुख्य कलाकार और सह-निर्माता आर. माधवन ने कहा, 'रितिका के कारण हमें फिल्म में कहीं भी रीटेक की नौबत नहीं आई और मैंने पूरे समर्थन के साथ रितिका के साथ काम किया।' माधवन अभिनीत फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी। (Photo-Instagram)