-
अंतर्राष्ट्रीय डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गोटलिएब ने खुद की प्रतिभा से कर दिया है बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी को भौचक्का।
-
जी हां, यह दोनों स्टार एक साथ बड़े पर्दे पर फिल्म 'वेलकम टू कराची' में नज़र आएगा।
-
लॉरेन की प्रतिभा से बेहद प्रभावित जैकी का कहना है कि उनके सामने वह खुद को बौना महसूस करने लगे हैं।
-
जैकी ने कहा, "लॉरेन के आगे मैं खुद को कमतर महसूस कर रहा था। वह देश की बेहतरीन नृत्यांगना हैं। उन्होंने संयत अभिनय किया, ताकि हम अच्छे दिख सकें।"
-
आशीष आर. मोहन निर्देशित फिल्म 'वेलकम टू कराची' राजनीति पर व्यंग्य है, जिसके निर्माता वासु भगनानी हैं। यह फिल्म 21 मई को रिलीज़ होगी।
