-
हो गई तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की शादी…(एक्सप्रेस फोटो)
-
देखिए किस तरह अपनी आपसी मत-भेद भूल एक साथ नज़र आ रहें हैं लालू प्रसाद, नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव। (एक्सप्रेस फोटो)
-
बेटी राजलक्ष्मी को विदा करते लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबरी देवी की आंखे हुई नम। (एक्सप्रेस फोटो)
-
मौका था लालू प्रसाद की बेटी और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के पोते के विवाह समारोह का जहां कई चौंकाने वाले चेहरे साथ नज़र आए। (फोटो: भाषा)
-
यह हैं आरजेडी नेता लालू प्रसाद के दामाद और उनकी बेटी के पति तेजप्रताप। (फोटो: भाषा)
-
दुल्हे तेजप्रताप के चेहरे पर आप खुशी की लहर आसानी से देख सकते हैं। (फोटो: भाषा)
-
-
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी समारोह में पहुंचे। (फोटो: भाषा)
-
लालू की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम के पोते तेजप्रताप को आशीर्वाद देने वालों में वित्तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी थे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में पहुंचे। (फोटो: भाषा)
-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में पहुंचे और सूत्रों के अनुसार मोदी ने उनसे कुछ देर बात भी की। (फोटो: भाषा)
-
इससे पहले 21 फरवरी को मुलायम के पैतृक गांव सैफई में तेजप्रताप के तिलक समारोह में भी मोदी समेत अनेक हस्तियां शामिल हुई थीं। (फोटो: भाषा)