-

यूट्यूबर/एक्ट्रेस कुशा कपिला और उनके पति जोरावर सिंह अहलूवालिया एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों ने शादी को 6 साल बाद ये बड़ा फैसला लिया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर अलग होने के बारे में जानकारी दी है। (फोटो सोर्स-kushakapila)
-
कुशा कपिला सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। वह फैशन आइकन हैं और अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सबको हैरान करती हैं। (फोटो सोर्स-kushakapila)
-
कुशा कपिला ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में वह बाथ टब में लेटी हैं। कुशा ने ब्लैक और सिल्वर सिल्क गाउन पहना है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (फोटो सोर्स-kushakapila)
-
कुशा कपिला ने ये तस्वीरें पति से अलग होने से 5 दिन पहले पोस्ट की थीं। इनमें सभी अलग-अलग लुक वाली तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में कुशा ने येलो और व्हाइट ड्रेस पहनी और वह नो मेकअप लुक में पोज दे रही हैं। (फोटो सोर्स-kushakapila)
-
कुशा कपिला कान्स में जाने वाली पहली इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने कान्स 2022 में कान्स में शिरकत की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।(फोटो सोर्स-kushakapila)
-
कुशा कपिला सोशल मीडिया के अलावा कुछ वेब सीरीज और टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। ‘मसाबा-मसाबा’ में भी कुशा ने काम किया है। उसमें वह मसाबा की असिस्टेंट दिखाई गई थीं। (फोटो सोर्स-kushakapila)
-
कुशा को पति से अलग होने की खबर के बाद ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनका पुराना बयान लेकर उनपर निशाना साध रहे हैं। (फोटो सोर्स-kushakapila)
-
कुशा और उनके पति ने पोस्ट में बताया है कि अलग होने का फैसला उन दोनों और परिवार के लिए बहुत मुश्किल था। इस गम से बाहर निकलने के लिए उन्हें समय लगेगा। (फोटो सोर्स-kushakapila)