-
एम.एस.धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी और लोफर जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अब हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ फिल्म कुंग-फू-योगा से वापसी की है। हाल ही में वह जैकी के साथ भारत में अपनी फिल्म का प्रमोशन करती भी नजर आईं। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन चीन में यह अब तक तकरीबन 180 मिलियन डॉलर यानि 1200 करोड़ रुपए कमा चुकी है। दिशा ने अपने करियर में सिर्फ तीन ही फिल्में करने के बाद ऊचां मुकाम पा लिया है।
-
कुंग फू योगा में हॉलीवुड स्टार जैकी चैन और दिशा पटानी लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान के साथ फिल्म दबंग में नजर आ चुके एक्टर सोनू सूद भी हैं। फिल्म में सोनू ने निगेटिव रोल प्ले किया है।
-
दिशा से जब पूछा गया कि क्या वह शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, दिशा ने बताया, “नहीं।” उन्होंने कहा- मैं बहुत शर्मीली थी और 16 साल की उम्र तक तो मेरे दोस्त भी नहीं बने थे।
-
दिशा ने बताया कि उन्होंने कभी भी कैमरे के सामने काम करने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने बताया कि बड़ी होने के दौरान उनके मन में एयरफोर्स पायलट बनने का ख्याल आता था।
-
फिल्म कुंग फू योगा में वह एक योगा एक्सपर्ट बनी हैं। फिल्म का निर्माण भारत और चीन के फिल्म प्रॉडेक्शन ने मिलकर किया है।
-
फिल्म में कई चीनी कलाकारों के साथ कई भारतीय सितारे भी दिखाई देंगे। फिल्म में सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी नजर आएंगी।
-
शूटिंग के बाद फराह ने जैकी चैन के डांसिंग स्टाइल पर ट्वीट करके उनकी तारीफ की और लिखा कि वह उनका नाम ‘जैकी जैक्सन’ रखना चाहती हैं।