-
बॉलीवुड में फिल्मों की थीम और किरदारों में बदलाव होता रहा है, और डबल रोल निभाना एक ऐसा विषय है जो हमेशा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है। कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म ‘दो पत्ती’ में डबल रोल में नजर आएंगी, जिसमें वे दो जुड़वा बहनों की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में कृति पहली बार प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर रही हैं। ‘दो पत्ती’ आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है । ऐसे में चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपने करियर में डबल रोल निभाए हैं। (Still From Film)
-
दीपिका पादुकोण
दीपिका ने ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में सखी और सूजी का किरदार निभाया था। इसके अलावा ओम शांति ओम में उन्होंने शांतिप्रिया और संध्या उर्फ ‘सैन्डी’ का किरदार निभाया, जो उनके करियर के सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक है। (Still From Film) -
बिपाशा बसु
‘धूम 2’ में बिपाशा ने शोनाली बोस और मोनाली बोस का किरदार निभाया। दोनों किरदार फिल्म में एक खास ट्विस्ट लाते हैं, जिससे कहानी और भी रोचक हो जाती है। (Still From Film) -
काजोल
काजोल ने ‘दुश्मन’ में नैना और सोनिया नाम की जुड़वां बहनों का किरदार निभाया। जहां एक किरदार मासूम है, वहीं दूसरी बहन की पर्सनैलिटी बहुत ही जुझारू है। (Still From Film) -
कंगना रनौत
फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दोहरी भूमिका निभाई थीं। इसमें उन्होंने तनु और दत्तो नाम के 2 किरदार निभाए थे और इसमें अपने प्रदर्शन के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया था। (Still From Film) -
माधुरी दीक्षित
माधुरी ने ‘संगीत’ में मां और बेटी का रोल निभाया। उनका ये डबल रोल एक अनूठा उदाहरण है जिसमें दोनों किरदारों का एक-दूसरे से गहरा जुड़ाव दिखाया गया। (Still From Film) -
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने ‘सीता और गीता’ में जुड़वां बहनों का किरदार निभाया। एक बहन सीधी-सादी और विनम्र है, जबकि दूसरी बोल्ड और जुझारू है। यह फिल्म एक्ट्रेस के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है। (Still From Film) -
शर्मिला टैगोर
‘मौसम’ में शर्मिला ने चंदा थापा और उनकी बेटी काजिली का किरदार निभाया। फिल्म में दोनों किरदारों के जज्बात और संघर्ष ने दर्शकों को छू लिया था। (Still From Film) -
श्रीदेवी
श्रीदेवी ने ‘चालबाज’ में अंजू और मंजू का किरदार निभाया, जो बचपन में बिछड़ जाती हैं। उनके निभाए गए किरदारों में एक मासूमियत और एक चंचलता थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। (Still From Film) -
नरगिस
नरगिस ने ‘अनहोनी’ में मोहिनी और रूप नाम की बहनों का किरदार निभाया। यह एक साइकोकिलर ड्रामा थी, जिसमें दोनों किरदारों में एक काफी अंतर था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: आज ही के दिन केके ने दिया था बॉलीवुड को अपना पहला सुपरहिट, देखें उनके पॉपुलर गानों की लिस्ट)