-
बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन बेहद ही स्टाइलिश हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस की खूबसूरत कमाल की है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस अपनी इस खूबसूरत त्वचा के लिए क्या इस्तेमाल करती हैं। (Photo: kriti sanon/Insta)
-
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक चीज का काफी सालों से इस्तेमाल कर रही हैं। (Photo: kriti sanon/Insta)
-
कृति सेनन अपने चेहरे पर गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाती हैं। एक्ट्रेस बचपन से ही ग्लिसरीन को रोज वॉटर में मिक्स करके फेस पर अप्लाई करती आ रही हैं। (Photo: kriti sanon/Insta)
-
गुलाब जल में ग्लिसरीन मिक्स करके लगाने से स्किन मुलायम रहती है और साथ ही इससे चेहरे पर निखार भी आती है। (Photo: kriti sanon/Insta)
-
इसके साथ ही ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट रखती है। इसके लगाने से चेहरे से एक्ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। (Photo: kriti sanon/Insta)
-
इसके अलावा कृति सेनन मॉइस्चराइजिंग क्रीम क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस अच्छे मॉइस्चराइजर और लाइट बेस वाली सनस्क्रीन चेहरे पर अप्लाई करती हैं। (Photo: kriti sanon/Insta)
-
कृति सेनन नाइट क्रीम का भी इस्तेमाल करती हैं। इसमें मॉइस्चराइजर से लेकर रेटिनॉल सीरम, टोनर, हाइड्रेटिंग सीरम और लिप बाम शामिल है। (Photo: kriti sanon/Insta)
-
इसके साथ ही अदाकारा रात में सोने से पहले आइब्रो और आईलैशेज पर कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल भी लगाती हैं। (Photo: kriti sanon/Insta)
