-
आशीष विद्यार्थी 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। हाल ही में उनकी दूसरी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसे देखने के बाद उन्के फैंस भी हैरा हो गए हैं। (Source: @piloovidyarthi/instagram)
-
उन्होंने असम की रहने वाली 33 साल की फैशन डिजाइनर रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की है, जिसके बाद एक्टर की पहली पत्नी राजोशी यानी पीलू विद्यार्थी के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गए हैं। (Source: @piloovidyarthi/instagram)
-
राजोशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किया हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह इन खबरों से टूट गई हैं और खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं। (Source: @piloovidyarthi/instagram)
-
उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक मुस्कुराते हुए फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए राजोशी ने लिखा, ‘जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।’ (Source: @piloovidyarthi/instagram)
-
बता दें, राजोशी बंगाली एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी हैं। शायद यही वहज रही है कि उन्हें शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक रहा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में रेडियो जॉकी और निर्माता के तौर पर शुरू की थी। (Source: @piloovidyarthi/instagram)
-
राजोशी को एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। वह टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। (Source: @piloovidyarthi/instagram)
-
एक्ट्रेस ने ‘सुहानी सी एक लड़की’, ‘गुड़ सा मीठा इश्क’ और ‘इमली’ जैसे टीवी शोज में अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया है। हाल ही में उन्हें साल 2019 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘द बॉडी’ में देखा गया था। (Source: @piloovidyarthi/instagram)
-
बता दें, आशीष विद्यार्थी और राजोशी का एक 23 साल का बेटा भी है जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। वह एक यूट्यूबर हैं। (Source: @piloovidyarthi/instagram)
(यह भी पढ़ें: आशीष विद्यार्थी से पहले इन एक्टर्स को भी 50 के बाद हुआ प्यार, ढलती उम्र में रचाई शादी)