-
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार तो बस हो जाता है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी ढलती उम्र की परवाह किए बगैर सिर्फ अपने दिल की आवाज सुनी। आज हम आपको कुछ ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए 50 की उम्र के बाद अपना घर बसाया है।
-
Ashish Vidyarthi
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी रचाई है। एक्टर ने असम की रहने वाली 33 साल की रुपाली बरुआ से संग शादी रचाई है। (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook) -
Suhasini Mulay
टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने 60 साल की उम्र में भौतिकी वैज्ञानिक अतुल गुर्टू से शादी की थी। (Source: @mulay.14/instagram) -
Kabir Bedi
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में तीसरी बार शादी रचाई। उन्होंने खुद से 30 साल छोटी मॉडल परवीन दोसांझ से साल 2016 में शादी की थी। (Source: @ikabirbedi/instagram) -
Milind Soman
एक्टर मिलिंद सोमने ने भी साल 2018 में 53 की उम्र में 20 साल छोटी अंकिता कुंअर से दूसरी शादी की थी। (Source: Milind Soman/Facebook) -
Manoj Tiwari
भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर, सिंगर और राजनेता मनोज तिवारी ने भी 50 साल की उम्र में सुरभि तिवारी से दूसरी शादी की है। (Source: Manoj Tiwari/Facebook) -
Neena Gupta
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने 50 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की। (Source: Neena Gupta/Facebook) -
Sachin Shroff
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता साहब का किरदार निभा रहे एक्टर सचिन श्रॉफ ने भी इसी साल 25 फरवरी को 50 की उम्र में दोबारा शादी की है। (Source: @sachinshroff1/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन वजहों से ठप हुआ अक्षय का करियर, नहीं सुधरे तो बन जाएंगे फ्लॉप फिल्मों के बादशाह)
