-
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार कलाकारों में से एक किच्चा सुदीप अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। एक्शन से लेकर ड्रामा हर किरदार को वो बखूबी से निभाते हैं। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta) नेटफ्लिक्स की 7 सबसे डरावनी फिल्में, जिन्हें देखने के लिए चाहिए जिगरा
-
किच्चा सुदीप आज 54 वर्ष के हो गए हैं। एक दमदार एक्टर होने के साथ ही वो बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं। पढ़ाई के दौरान अभिनेता अंडर-17 क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta)
-
किच्चा सुदीप एक अभिनेता के साथ ही, निर्देशक, निर्माता, लेखक और सिंगर भी हैं। वह एक कन्नड़ कलाकार हैं। लेकिन सुदीप ने बॉलीवुड, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह कन्नड़ फिल्मों के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta)
-
किच्चा सुदीप बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। अभिनेता को महंगी कारों से लेकर बाइक और घड़ी तक का शौक है। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta)
-
बंगला: किच्चा सुदीप बेंगलुरु में एक शानदार बंगला है जिसमें जिम, होम थियेटर और गार्डेन है जिसकी कीमत करोड़ों में है। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta) जब कैटरीना कैफ की किस्मत चमकी तो फिल्ममेकर भी हो गए मालामाल, कम बजट वाली 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में
-
लक्जरी कारों का है शौक: बेहतरीन संग्रह किच्चा सुदीप को लग्जरी कारों को भी शौक हैं। उनके पास BMW M5, Jaguar XJL, Mercedes-Benz AMG G63, और Range Rover Vogue जैसी महंगी और लग्जरी कारें हैं। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta)
-
घड़ियों का कलेक्शन: सिर्फ कार ही नहीं बल्कि अभिनेता तो महंगी घड़ियों का भी शौक है। उनके पास Rolex, Hublot और Audemars Piguet जैसी महंगी ब्रांड की घड़ियां हैं जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में है। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta)
-
बाइक का शौक: लक्जरी कारों के अलावा किच्चा सुदीप को सुपरबाइक का भी शौक है। उनके पास Harley-Davidson और Ducati जैसी बाइकें हैं। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta)
-
नेट वर्थ: किच्चा सुदीप कन्नड सिनेमा के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 125-150 करोड़ रुपये है। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta)
-
दिल खोल कर करते हैं: दान किच्चा सुदीप जितने अच्छे कलाकार हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं। अभिनेता दिल खोलकर दान करते हैं। अभिनेता समय-समय पर गरीब बच्चों की पढ़ाई और जरूरतमंदों का इलाज करवाते रहते हैं। (Photo: @Kiccha Sudeepa/Insta) नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली टॉप 10 फिल्में, सलमान खान से काफी आगे हैं सनी देओल