-
खतरों के खिलाड़ी का 12वां सीजन (khatron ke khiladi 12) शुरू होने वाला है। इसके कंटेस्टेंट्स के नाम भी फाइनल हो गए हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू की जाएगी लेकिन आपको शायद ही पता हो कि इस शो में हिस्सा ले रहे कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिनका नाम अफेयर को लेकर किसी ना किसी के साथ जुड़ता रहा है। शो में हिस्सा ले रहे टीवी एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) का नाम टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा संग जुड़ चुका है। दोनों ने साथ में कई टीवी शो किए हैं।
-
वहीं शो के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट का नाम इंन्फ्लूएंसर मूस जटाना संंग जुड़ चुका है। दोनों ने साथ में बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था जहां से इनके अफेयर की अफवाहें शुरू हुई थीं।
-
प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के काफी क्लोज देखा गया था। फिलहाल प्रतीक के अफेयर की चर्चा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली संग है। दोनों साथ में ‘खतरा-खतरा’ शो में नजर आए थे।
-
मिस्टर फैजू के नाम से फेमस फैजल शेख के अफेयर की चर्चा रूही सिंह के साथ थी। दोनों ने ऑल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज में साथ में काम किया था। फैजल का नाम जन्नत जुबैर संग भी जुड़ चुका है।
-
वैसे तो रूबिना दिलैक अब शादीशुदा हैं। उन्होंने टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला संग शादी की है लेकिन एक वक्त पर उनका अफेयर को-एक्टर अविनाश सचदेव संग था। दोनों ने ‘छोटी बहू’ सीरियल में साथ काम किया था लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
-
कोरियाग्राफर तुषार कालिया का अफेयर जिसके साथ था, उन्होंने उसके साथ ही कुछ दिन पहले सगाई की है। दरअसल तुषार का अफेयर कई साल पुरानी दोस्त त्रिवेदी बर्मन से था और उन्होंने उससे ही सगाई की है।
-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के अफेयर की खबरें उनके को-स्टार रहे मोहसिन खान संग आती रहती हैं। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
-
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि अनेरी वजानी टीवी एक्टर हर्ष राजपूत को डेट कर रही हैं। हालांकि हर्ष ने इसे केवल अफवाह बताया था। (All Photos: Social Media)