-
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) दिवाली पर रिलीज हुई है। स्पाई यूनिवर्स की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कैटरीना कैफ अपने पिछले किरदार जोया हुसैन की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में कैटरीना पहले से भी ज्यादा दमदार अंदाज में एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे। फिल्म में टॉवल में कैटरीना का दमदार फाइट सीन काफी चर्चा में है। ऐसे में चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनकी फिल्मों के बारे में जिनके एक्शन सीन्स ने एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। (Still From Film)
-
Deepika Padukone
फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण जबरदस्त फाइट सीन करती नजर आई हैं। वैसे तो इस फिल्म में कई एक्शन सीन थे, लेकिन फिल्म के अंत में एक्ट्रेस टैंक में घुसकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आईं हैं। फिल्म ‘जवान’ में भले ही वह कैमियो रोल में हैं लेकिन इसमें उनका दमदार एक्शन सीन भी देखने को मिल रहा है। (Still From Film) -
Rani Mukerji
फिल्म ‘मर्दानी’ के दोनों पार्ट में रानी मुखर्जी दुश्मनों की जमकर धुनाई करते नजर आई थीं। (Still From Film) -
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा ‘क्वांटिको’ से लेकर ‘सिटाडेल’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में दमदार एक्शन करती नजर आई हैं। उन्होंने ‘सिटाडेल’ में चलती ट्रेन में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस किया है। (Still From Film) -
Sonakshi Sinha
फिल्म ‘अकीरा’ में भी सोनाक्षी सिन्हा फुल एक्शन मोड में नजर आई थीं। (Still From Film) -
Taapsee Pannu
तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेबी’ में सपोर्टिंग रोल निभाया है। इस फिल्म में वह सिर्फ 8 मिनट के लिए स्क्रीन पर नजर आईं। फिल्म में उन्होंने शबाना खान नाम की अंडर एजेंट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उन्होंने अपने एक्शन सीन से लोगों का दिल जीत लिया। (Still From Film) -
Kriti Sanon
फिल्म ‘गणपत’ में कृति सेनन ने जबरदस्त एक्शन किया है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 4 करोड़ व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखी गई शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’, सबको छोड़ा पीछे)