-
कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इसपर उनके पति विक्की कौशल ने हाल ही में रिएक्ट करते हुए बताया है कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो फैंस के बीच उन्हें साझा करने में खुशी होगी लेकिन फिलहाल इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें: (PTI)
-
बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक कैटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में आज जो भी मुकाम हासिल किया है वो अपनी मेहनत के दम पर किया है। (PTI)
-
एक कारनामा करने वाली कैटरीना कैफ भारत की पहली एक्ट्रेस हैं। ये धमाल उन्होंने अमेरिका में साल 2009 में मचाया था। (@katrinakaif/Insta)
-
ग्लोबल आइकन कैटरीना कैफ हिंदी सिनेमा की रियल बार्बी डॉल हैं। कैटरीना भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनसे इंस्पायर्ड बार्बी डॉल बनाई गई है। (@katrinakaif/Insta)
-
उनसे पहले मर्लिन मुनरो, शकीरा, ऑड्री हेपबर्न, एलिजाबेथ टेलर और हेडली क्लम को ये सम्मान मिला था। (@katrinakaif/Insta)
-
साल 2009 में हुए लैक्मे फैशन वीक में निश्का लुल्ला के लिए कैटरीना कैफ ने ‘बार्बी ऑल डॉल्ड अप’ शो के दौरान रैंप वॉक किया था। जिसे बार्बी के 50वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था। (@katrinakaif/Insta)
-
अमेरिकन मल्टीनेशनल टॉय मेकिंग कंपनी मैटल ने ‘कैटरीना कैफ बार्बी डॉल’ के साथ कैटरीना कैफ को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था। (@katrinakaif/Insta)
