-
कैटरीना कैफ जब फिल्मों में आई थीं तब उन्हें ठीक से हिंदी तक बोलनी नहीं आती थी। लेकिन अब वो फर्राटेदार हिंदी बोलती हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बनाने वाली कैटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। (Photo: Katrina Kaif/Insta)
-
कैटरीना कैफ की फल्मों में एंट्री ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी। पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी। लेकिन जब इस एक्टर के साथ जोड़ी बनी तो एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लग गई। आइए डालते हैं एक्ट्रेस कम बजट वाली अधिक कमाई करने वाली फिल्मों पर एक नजर: (Photo: Katrina Kaif/Insta)
-
1- मैने प्यार क्यों किया (Maine Pyaar Kyun Kiya)
साल 2005 कैटरीना कैफ के लिए लकी साबित हुआ था। इस साल उनकी फिल्म ‘मैने प्यार क्यों किया’ फिल्म आई जिसे बनाने में सिर्फ 15 करोड़ खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान थे और यहीं से दोनों की जोड़ी फिल्मी परदे पर सुपरहिट साबित हुई थी। (Photo: Prime Video) -
2- हमको दीवाना कर गए (Humko Deewana Kar Gaye)
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म हमको दीवाना कर गए फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी जिसे बनाने में करीब 17 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 27 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
3- नमस्ते लंदन (Namastey London)
साल 2017 में एक बार फिर से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म नमस्ते लंदन में नजर आई और दोनों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। करीब 27 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
4- अपने (Apne)
साल 2007 में ही कैटरीना कैफ की फिल्म अपने रिलजी हुई थी जिसमें उन्होंने पहली बार देओल फैमिली के साथ काम किया। करीब 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने 69 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। (Photo: Prime Video) -
5- पार्टनर (Partner)
अक्षय कुमार के बाद कैटरीना कैफी की अगर किसी के साथ जोड़ी हिट रही तो वो हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। दोनों ने दूसरी बार एक साथ साल 2007 में पार्टनर फिल्म में काम किया। सिर्फ 28 करोड़ रुपये में बनी इन कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
6- वेलकम (Welcome)
साल 2007 में ही कैटरीना कैफ फिर से अक्षय कुमार के साथ वेलकम में संजना के किरदार में नजर आईं। 32 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 117 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
7- रेस (Race)
साल 2008 भी कैटरीना कैफ के लिए लकी साबित हुआ था। इस फिल्म एक्ट्रेस पहली बार सैफ अली खान, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना जैसे स्टार एक्टरों के साथ फिल्म रेस में नजर आईं। फिल्म का बजट सिर्फ 46 करोड़ रुपये था और कलेक्शन करीब 103 करोड़ रुपये का हुआ था। (Photo: Prime Video) -
8- सिंह इस किंग (Singh Is Kinng)
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जब-जब परदे पर साथ नजर आएं उन्हें दर्शकों को खूब प्यार मिला। साल 2008 में सिंह इस ब्लिंग को बनाने में सिर्फ 30 करोड़ रुपये करीब खर्च हुआ था और कमाई लगभग 136 करोड़ रुपये हुई थी। (Photo: Prime Video) -
9- अजब प्रेम की गजब कहानी (Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की ये फिल्म साल 2009 में आई थी जिसका बजट करीब 44 करोड़ रुपये था और कमाई 106 करोड़ रुपये से अधिक हुई थी। (Photo: Prime Video) -
10- एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)
कैटरीना कैफ और सलामान खान की जोड़ी साल 2012 में एक बार फिर से दर्शकों को खूब पसंद आई। एक था टाइगर को बनाने में 75 करोड़ से खर्च हुए थे और कमाई 335 करोड़ रुपये के करीब हुई थी। इसकी बाकी दो किस्त भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। (Photo: Prime Video) कैटरीना कैफ से प्रियंका चोपड़ा तक, एक्शन सीक्वेंस में एक्टर्स को भी पीछे छोड़ रही ये एक्ट्रेसेस