-
बॉलीवुड में फिल्म टाइटल्स का महत्व किसी से छिपा नहीं है। एक अच्छा टाइटल न केवल दर्शकों को थिएटर तक खींच सकता है, बल्कि फिल्म की सफलता में भी अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अगर कोई टाइटल इतना अशुभ हो जाए कि उससे जुड़ी लगभग हर फिल्म फ्लॉप हो जाए, तो इसे संयोग कहें या बदकिस्मती? ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के एक टाइटल ‘कर्ज’ के साथ। आइए जानते हैं इस टाइटल के इतिहास और इससे जुड़ी फिल्मों की कहानी। (Still From Film)
-
Karz (1980)
1980 में आई सुभाष घई की फिल्म ‘कर्ज’ को आज भी भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। ऋषि कपूर और टीना मुनीम की यह फिल्म पुनर्जन्म की थीम पर आधारित थी। फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा और इसके गाने जैसे “एक हसीना थी” और “दर्द-ए-दिल” आज भी लोकप्रिय हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औसत प्रदर्शन ही कर पाई। फिल्म के खराब प्रदर्शन के कारण ऋषि काफी समय तक डिप्रेशन में चले गये थे। (Still From Film) -
Doodh Ka Karz (1990)
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीलम ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। भले ही इसका गाना “गली गली में फिरता है” सुपरहिट हुआ, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। (Still From Film) -
Pyar Ka Karz (1990)
इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती मुख्य और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में थे। हालांकि फिल्म के संगीत को सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई। कमजोर कहानी और साधारण निर्देशन ने इस फिल्म को असफल फिल्मों की लिस्ट में डाल दिया। (Still From Film) -
Karz Chukana Hai (1991)
गोविंदा और जुही चावला की जोड़ी होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी और फ्लॉप हो गई। (Still From Film) -
Karz: The Burden of Truth (2002)
2002 में आई इस फिल्म में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में थे। बड़े बजट और मजबूत स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। (Still From Film) -
Karzzzz (2008)
1980 की फिल्म का रीमेक 2008 में ‘Karzzzz’ के नाम से बनाया गया। हिमेश रेशमिया और उर्मिला मातोंडकर के साथ यह फिल्म बनाई गई थी। 24 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म केवल 16 करोड़ ही कमा सकी। इस फिल्म के बाद उर्मिला मातोंडकर का करियर लगभग खत्म हो गया। अगले 10 वर्षों में उन्होंने केवल कुछ स्पेशल अपीयरेंस किए। वहीं, फिल्म के निर्माता लगभग दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए। (Still From Film) -
इन फिल्मों के अलावा ये टाइटल 3 अन्य फिल्मों में भी इस्तेमाल किया गया था जो लगभग गुमनामी में रही और इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। कर्ज तेरे खून का (1988), महान कर्ज (1991) और दूध का कर्ज (2016) सभी फ्लॉप रहीं। लगभग चार दशकों तक, यह टाइटल फिल्म की सफलता के लिए एक अभिशाप साबित हुआ। तब से इसका उपयोग किसी भी फिल्म में नहीं किया गया है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: दिसंबर में होगा थ्रिलर, ड्रामा और डॉक्यूमेंट्रीज का धमाका, Netflix पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का खजाना, देखें लिस्ट)