-
बॉलीवुड में अक्सर रिश्ते टूटने की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की निक जोनस से तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर खूब फैल रही हैं। इंटरनेशनल मैगजीन ओके ने भी उनके तलाक की खबरों को प्रकाशित किया है। हालांकि तलाक को लेकर निक और प्रियंका की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मालूम हो कि ऐसे कई बॉलीवुड सितारों को लेकर उनकी तलाक की खबरें आईं जिनमें कुछ सच साबित हुईं। आज आपको हम बॉलीवुड के ऐसे ही कई बड़े सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने रिश्ते से नाखुश होकर तलाक की राह चुन लीं। गौर करने वाली बात है कि इन सितारों को तलाक लेना काफी महंगा पड़ा था। इन सितारों को तलाक के बाद एलिमनी (तलाक के समय दी जाने वाली रका) के तौर पर काफी भारी रकम चुकानी पड़ी थी। जानते हैं कि किस स्टार ने चुकाई कितनी रकम-
करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने साल 2016 में तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे। एलिमनी की शर्तों के अनुसार संजय के पिता का घर करिश्मा के नाम पर करना पड़ा था। वहीं बच्चों की परवरिश के लिए संजय को 10 करोड़ की भारी रकम चुकानी पड़ी। जाने माने एक्टर सिंगर फरहान अख्तार और अधुना भबानी ने अपने 16 साल के रिश्ते को खत्म करते हुए तलाक ले लिया था। फरहान को एलिमनी के तौर पर अपने 10 हजार स्क्वायर फीट में फैला बंगला 'विपासना' को भबानी के नाम करना पड़ा। वहीं बच्चों के भविष्य के लिए भारी रकम भी चुकानी पड़ी थी। -
संजय दत्त और रिया पिल्लई काफी दिनों तक साथ रहने के बाद साल 1998 में तलाक ले लिया था। संजय दत्त को बतौर एलिमनी समुद्र के सामने बने लक्जरी अपार्टमेंट और एक शानदार कार देनी पड़ी। साथ ही उनकी देख रेख के लिए कुछ समय तक उनके खर्चों के बिल का भुगतान भी करना पड़ा।
-
रितिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी आइडल जोड़ी मानी जाती थी। 14 साल साथ रहने के बाद तलाक ले लिया। सुजैन खान ने रितिक से एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ की मांग रखी थी। हालांकि रितिक ने इसे सिर्फ अफवाह बताया था। लेकिन बाद में मीडिया में ये खबर आई थी कि रितिक ने सुजैन को 380 करोड़ की भारी रकम दी थी। इन दोनों का तलाक सबसे महंगा तलाक माना जाता है।
-
सैफअली और अमृता की शादी शुरू से विवादों का हिस्सा बन गई थी। दोनों के एज गैप को लेकर परिवार वाले भी नाखुश थे। दोनों ने 13 साल तक साथ रहने के बाद अलग हो गए थे। सैफ को एलिमनी के तौर पर अमृता को 5 करोड़ की भारी रकम देनी पड़ी थी। इसके आलावा बच्चों के 18 साल पूरा होने तक 10 लाख हर महीने चुकाने को कहा गया।
