-
करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मॉम और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बबीता का 70 वां जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस खुशी के मौके पर कपूर फैमिली एक जगह साथ नजर आईं। इस दौरान घर के दामाद सैफ अली खान भी मौजूद थे। सास के 70वें जन्मदिन के खास मौके पर सैफ ने मेहरून कलर का कुर्ता पहना हुआ था। वहीं सैफ की पत्नी करीना वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं। करीना ने अपनी मम्मी बबीता की बर्थडे पार्टी में ब्लैक टॉप और ब्लू स्कर्ट पहनी हुई थी। इस दौरान सैफ और करीना ने पार्टी में साथ एंट्री की। इस मौके पर करिश्मा कपूर ने भी नी लेंथ का ब्लैक और व्हाइट फ्रॉक पहना हुआ था। इसके चलते करिश्मा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मदर एंड डॉटर्स मोमेंट। इस बर्थडे पार्टी में कपूर फैमिली के खास मेंबर्स ही शामिल हुए। देखें तस्वीरें(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
बबीता की बर्थडे पार्टी में पहुंची बेटियां करीना और करिश्मा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
ब्लू स्कर्ट और ब्लैक टॉप में पहुंची करीना (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस करीना कपूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
करीना के साथ पति सैफ अली खान भी सासू मां की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
करीना और सैफ ने इस दौरान पार्टी में साथ एंट्री की (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
करीना के साथ करिश्मा की बेटी समायरा। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अपनी नानी की पार्टी में मासी के साथ समायरा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्टर सैफ अली खान (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बर्थडेे पार्टी में एंज्वॉय करती कपूर फैमिली (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
इस पार्टी में करीना करिश्मा, सैफ समायरा के अलावा करिश्मा का बेटा कियान भी मौजूद था। वहीं अकमान और अधर जैन भी पार्टी में दिखाई दिए। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
करिश्मा कपूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
