-
फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में जब किसी सेलिब्रिटी के घर किलकारी गूंजती है तो साथ ही उसके नाम को लेकर भी चर्चाएं तेज होने लगती हैं। हर किसी के नाम का कोई ना कोई अर्थ होता है। ठीक इसी तरह स्टार किड्स (Meaning of Star Kids Name) के नाम का भी खास अर्थ है जो आपको हम यहां बता रहे हैं।
-
दीया मिर्जा ने अपने बेटे का नाम अव्यान रखा है जिसका अर्थ होता है परफेक्ट।
-
नेहा धुपिया ने पिछले साल ही बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बेटे का नाम गुरिक रखा है। इसका मतलब है ईश्वर एक है। वहीं उनकी बेटी का नाम मेहर है। इसका अर्थ है कृपा।
-
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने अपनी बेटी का नाम आरजोई रखा है। आरजोई का मतलब है इच्छा या प्रार्थना।
-
करीना कपूर खान ने भी छोटे बेटे जेह को पिछले साल ही जन्म दिया है। जेह का नाम नीले रंग के कलगी वाले पक्षी पर रखा गया है जिसका मतलब खुशियों से है।
-
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है। मालती नाम खुशबूदार मालती के पर है तो वहीं मैरी नाम ईसाई धर्म के प्रभु इशू की माता का नाम है।
-
कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे का नाम गोला रखा है जिसका अर्थ नदी से है।
-
काजल अग्रवाल भी हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नील रखा है। नील का अर्थ होता है चैंपियन। (All Photos Social Media)