-
करीना कपूर खान जहां भी जाती हैं, अपने स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। पिछले दिनों सोनम कपूर की शादी में करीना गोल्डन कलर की साड़ी ड्रेस पहनी थीं। हालांकि देखने वालों को उनका ये लुक कुछ सार पसंद नहीं आया। बावजूद इसके करीना इतने लोगों के बीच अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा का विषय बनी रहीं। अब हाल ही में करीना दिल्ली में एक इवेंट पर पहुंचीं। इस दौरान करीना कपूर ने अपने डिफ्रेंट और सोबर स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। करीना ने इस इवेंट में क्रीम कलर का शरारा विद हेवी दुपट्टा पहन कर आई थीं। करीना का ये लुक एक दम नवाबी लग रहा था। करीना का ये नवाबी स्टाइल देखने वालों को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी तारीफें हो रही हैं। इसके चलते करीना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं:-
-
करीना कपूर का गजब का स्टाइल (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
एक इवेंट के दौरान दिल्ली पहुंची करीना(फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
करीना कपूर खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
करीना कपूर अपनी बेस्टी सोनम कपूर की शादी में भी पहुंची थीं। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
मुंबई में सोनम की शादी में करीना, स्वरा और जैकलीन ने मिलकर खूब मस्ती की। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
करीना कपूर खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
शरारा पहन कर इवेंट पर पहुंची करीना (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
-
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (फोटोसोर्स: इंस्टाग्रम)
