-
किसी फिल्म को सफल बनाने के लिए बेहतरीन म्यूजिक, बड़े स्टार्स और उनकी जबरदस्त एक्टिंग ही नहीं बल्कि एक और शख्स की खास भूमिका होती है, जो फिल्म को हिट बनाते हैं। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि एक डायरेक्टर होता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे डायरेक्टर हैं जो हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आज हम आपको उन निर्देशकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू फिल्म से ही धमाल मचा दिया था।
-
Om Raut
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था, यह उनकी पहली फिल्म थी। इन दिनों ओम राउत अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। (Source: Om Raut/Facebook) -
Aditya Dhar
बतौर निर्देशक अपनी पहली ही फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से आदित्य धर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। (Source: @adityadharfilms/instagram) -
Farhan Akhtar
‘दिल चाहता है’ फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। अपनी पहली ही फिल्म से बतौर निर्देशक फरहान ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। (Source: Farhan Akhtar/Facebook) -
Farah Khan
फराह खान ने ‘मैं हूं ना’ से निर्देशन की शुरुआत की थी। शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी। (Source: Farah Khan/Facebook) -
Karan Johar
करण जौहर ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म ने करण जौहर को जबरदस्त सफलता दिलाई थी। (Source: Karan Johar/Facebook) -
Rajkumar Hirani
राजकुमार हिरानी भी बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशको की लिस्ट में शामिल हैं। साल 2003 में उन्होंने अपनी हिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से बतौर डायरेक्टर बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। (Source: Rajkumar Hirani/Facebook) -
Sajid Nadiadwala
साजिद नाडियाडवाला की पहली डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म ‘किक’ थी, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। (Source: Sajid Nadiadwala/Facebook) -
Sooraj Barjatya
साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से सूरज बड़जात्या ने फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशके के तौर पर कदम रखा था। इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी नजर आई थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। -
Aditya Chopra
साल 1995 में आई शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया’ ले जाएंगे का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी। यह फिल्म उस साल की सबसे हिट फिल्मों में शुमार हुई थी।
(यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी को लोग समझते थे बेवड़ा, लेकिन एक्टर ने कभी शराब को नहीं लगाया हाथ)
