-
दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री में कई जॉनर की फिल्में बनी हैं, जिनमें से कुछ आपको हंसाती हैं तो कुछ रुलाती हैं। लेकिन आज हम कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके कुछ सीन दर्शकों की मौत का कारण बन गए।
-
कांतारा
थुरुवेकेरे के कुन्निकेनहल्ली गांव के एक 45 वर्षीय व्यक्ति की कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में वेंकटेश्वर थिएटर में ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ देखने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। -
अवतार 2
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम कस्बे में हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ देखने के दौरान लक्ष्मी रेड्डी श्रीनु नाम की दर्शक की मौत हो गई थी। -
भूत
रामगोपाल वर्मा की अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भूत’ को देखते हुए दिल्ली में एक अधेड़ उम्र के शख्स की दिल की धड़कन बंद होने से मौत हो गई थी। -
रंगीतरंगा
साउथ फिल्म ‘रंगीतरंगा’ देखने के दौरान एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। -
राजू गारी गढ़ी
तेलुगु फिल्म ‘राजू गारी गाधी’ को लेकर भी खबर आई थी कि इस फिल्म को देखने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी। -
ग्रैंड मस्ती
मुंबई के एक सिनेमाघर में इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ को देखने गए एक युवक की हंसते-हंसते हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
(Stills From Film)
(यह भी पढ़ें: आयुष शर्मा की इस बात से प्रभावित हुए थे सलमान खान, बहन अर्पिता से कराई शादी)
