
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म में जांबाज जूलिया के रोल में नजर आएंगी। ब्रिटिश दौर के भारत को दिखाती इस फिल्म में कंगना एक ग्लैमरस एक्टर के रोल में हैं जो देश के मुश्किल हिस्सों में तैनात हैं। 
अपनी आने वाली फिल्म रंगून में कंगान रनौत सफर करते, परफॉर्म करते हुए और ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सैनिकों का मनोरंजन करते दिखेंगी। कंगना का कहना है कि यह फिल्म वुमेंस डे के मौके पर देखने लायक फिल्म है। इस फिल्म में जूली का किरदार एक मजबूक महिला है। कंगना ने दिल्ली के लिए निकलते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। -
रंगून की कहानी साल 1940 के दौरान की कहानी है। जिस वक्त भारत आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था।
-
शूटिंग के दौरान विंटेज कार में सवारी पर कंगना ने कहा, मुझे इन कारों की सवारी कर काफी अच्छा लगा, यह मेरे लिए नया एक्सपीरियंस था।
-
शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत स्टारर रंगून 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है।