अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि आगामी फिल्म Waiting की उनकी सह कलाकार कल्कि कोचलीन यह भूमिका निभाने के लिए सबसे उपयुक्त थीं। अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म में नसीरूद्दीन दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने हैं जबकि कल्कि विज्ञापन एजेंसी की कर्मचारी के किरदार में हैं। शाह ने एक बयान में कहा, ‘कल्कि के साथ काम करने कर विचार मजेदार था और मुझे कहना पड़ेगा कि वह बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं। वह भूमिका के लिए सबसे सही विकल्प थीं। Waiting इन दोनों किरदारों के एक अस्पताल में मिलने के साथ शुरू हुई दोस्ती की कहानी है। -
शाह इससे पहले अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘That Girl in Yollow boots में कल्कि के साथ काम कर चुके हैं। Waiting 27 मई को रिलीज होगी।