-
'कलियों का चमन' (Kaliyon Ka Chaman) गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मेघना नायडू (Meghna Naidu) लंबे समय के बाद सुर्खियों में हैं। उनके लेटेस्ट डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर 'कलियों का चमन' गाने पर ही डांस वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है, जिसें फैंस ने खूब सराहा है। उनका यह डांस काफी वायरल हो रहा है। क्वारेंटाइन में मेघना कभी डांस वीडियो बनाती हैं तो कभी पुरानी तस्वीरों देखकर मन बहलाती हैं। एक खबर मेघना की व्हाइट वेडिंग को लेकर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते मेघना को अपनी शादी टालनी पड़ी है। (All Photos- Instagram)

मेघना इन दिनों दुबई में हैं। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में मेघना ने बताया, मैं दुबई में पिछले 4 हफ्तों से लॉकडाउन हूं…यहां काफी सख्ती है। सब कुछ बंद है और ग्रॉसरी शॉप में जाने के लिए भी लाइसेंस की जरूरत है। मुझे लगता है ये अच्छा कदम है। उम्मीद करती हूं कि ये हालात जल्द खत्म होंगे। 
मेघना इन दिनों अपने पति Luis Miguel Reis के साथ रह रही हैं। वह अपने परिवार को काफी मिस कर रही हैं। कोरोना के चलते सारी फ्लाइट्स कैंसल हो गई हैं। 
मेघना ने कहा कि वे अपने पैरेंट्स की सेहत को लेकर काफी टेंशन में हैं। क्योंकि वे बुजुर्ग हैं, इसलिए उन्हें इंफेक्शन जल्दी पकड़ सकता है। हालांकि मेघना के पेरेंट्स उनकी बहन के साथ रहते हैं। जो इन दिनों उनके देखभाल कर रही हैं। 
मेघना अपने पार्टनर Luis Miguel Reis संग व्हाइट वेडिंग करने वाली थीं लेकिन महामारी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वेडिंग कैंसल कर दी है। 
एक्ट्रेस ने कहा- व्हाइट वेडिंग के लिए हमें पुर्तगाल जाना होगा, अभी कोरोना की वजह से सब कुछ कैंसल हो गया है। हम अगले साल पुर्तगाल जाएंगे तो शायद व्हाइट वेडिंग करें। 
व्हाइट वेडिंग को लेकर मेघना ने कहा, फिलहाल हम इसे लेकर प्लान नहीं कर रहे हैं। हम पहले ही रीति रिवाजों के साथ शादी कर चुके हैं… मगर हमारी ख्वाहिश थी व्हाइट वेडिंग करने की। -
जानकारी के लिए बता दें कि मेघना ने साल 2016 में गुपचुप शादी की थी और बाद में सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग का ऐलान किया था।

उन्होंने फैंस से कहा था मेरा इराधा रिश्ते को छुपाना नहीं था बल्कि शादी के फेज को एंजॉय करना था। -
मेघना के पति luis miguel reis टेनिस प्लेयर हैं। उनके अपने Atlantis The Palm, Emirates Golf Club, Waldorf Astoria जैसे टेनिस के अकेदमी हैं।