-
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल न्यूयॉर्क में 'देसी' लुक में आई नज़र।
-
काजोल यहां स्वच्छता जागरूकता अभियान के एक कार्यक्रम को संबोधित करती दिखाई दी।
-
काजोल ने यहां कहा कि वह एक नेक काम के लिए आई हैं जिसके तहत बच्चों की मदद करने का लक्ष्य है। कई बच्चे डायरिया औऱ निमोनिया से मर रहे हैं और उनमें बड़ी संख्या भारतीयों की है। इससे बचा जा सकता है।
-
2 साल पहले एक गांव में इस काम की शुरुआत की गई जहां डायरिया काफी फैला हुआ था और अब वहां काफी बदलाव हुआ है।
-
काजोल के मुताबिक अमेरिकी लोगों में मोदी को देखने के लिए सुनने के लिए उत्सुकता है।
