-
Kabhi Khushi Kabhie Gham
2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में दिवाली की धूम दिखाई गई है। इस फिल्म का सीन जिसमें जया बच्चन दिवाली की पूजा करके हाथों में थाली लिए अपने बेटे का वेलकम करने के लिए तैयार दिखती हैं। यह सीन काफी फेमस हुआ था। (Still From Film) -
Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya
2001 में रिलीज हुई फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में दिवाली के त्योहार को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इस फिल्म का गाना ‘आई है दिवाली सुनो जी घरवाली’ बहुत ही पॉपुलर हुआ था। (Still From Film) -
Aisha
2010 में रिलीज हुई सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘आयशा’ में भी दिवाली का जश्न देखने को मिला है। फिल्म में सोनम कपूर परिवार वालों के साथ दिवाली मनाते नजर आई हैं। (Still From Film) -
Mohabbatein
2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में भी दिवाली के दीयों से माहौल जगमगता नजर आया था। इस फिल्म के गाने ‘पैरों में बंधन है’ में दिवाली की धूम नजर आई थी। (Still From Film) -
Taare Zameen Par
2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में भी दिवाली का सीन देखने को मिला है। (Still From Film) -
Chachi 420
1997 में रिलीज हुई कमल हासन स्टारर फिल्म ‘चाची 420’ में भी दिवाली का सीन दिखाया गया है। इसमें लीड कैरेक्टर एक बच्चे को दिवाली सीन के समय बच्चे को पटाखे की आग से बचाते हुए स्विमिंग पूल में फेंकते नजर आया है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: वजन की वजह से नहीं मिल रहा काम, रियलिटी शो करने को मजबूर हुईं रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभा चुकीं अंजलि आनंद)
