-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और हेल्थकेयर कंपनी चलाने वाले वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई यानी की आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। अंबानी परिवार की शादी में इंटरनेशनल स्टार्स का हमेशा से जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। अनंत से पहले आकाश और ईशा के भी वेडिंग फंक्शन में कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया था। इसके लिए उन्होंने करोड़ों में फीस चार्ज की थी। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने अंबानी फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए करोड़ों रुपये फीस ली है।
-
Justin Bieber
5 जुलाई को अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में हॉलीवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी आवाज से फंक्शन में चार चांद लगा दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए 85 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। -
Rihanna
पॉप म्यूजिक की दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक रिहाना ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में अपने गानों पर मेहमानों को खूब नचाया। इस इवेंट के लिए रिहाना को 74 करोड़ रुपये दिए गए थे। -
Backstreet Boys
क्रूज पर 29 मई से 1 जून तक चले अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में एक रात परफॉर्म करने के लिए द बैकस्ट्रीट बॉयज को 5 से 7 करोड़ रुपये दिए गए थे। -
Pitbull
अमेरिकन सिंगर पिटबुल को क्रूज पार्टी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ रुपये मिले थे। -
Andrea Bocelli
इटैलियन सिंगर आंद्रेया बोसिलेई ने भी अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी में परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्होंने 45 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। -
Katy Perry
क्रूज प्री-वेडिंग फंक्शन में कैटी पैरी को परफॉर्म करने के लिए 66 से 75 करोड़ रुपये दिए गए थे। -
Shakira
अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग में एक परफॉर्मेंस के लिए शकीरा ने करीब 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज किया था। -
Coldplay
अनंत अंबानी से पहले आकाश अंबानी की शादी साल 2019 में हुई थी। आकाश के प्री-वेडिंग फंक्शन में कोल्डप्ले ने परफॉर्म किया था। न्यूजीलैंड में हुए इस इवेंट में कोल्डप्ले को उनके परफॉर्मेंस के लिए 8 करोड़ रुपये मिले थे। -
The Chainsmokers
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के स्विट्जरलैंड में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में चेनस्मोकर्स ने परफॉर्म किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। -
Maroon 5
आकाश-श्लोका के प्री-वेडिंग में मैरून 5 ग्रुप ने भी परफॉर्म किया था। इसके लिए उन्हें 8 से 12 करोड़ रुपये दिए गए थे। -
John Legend
मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में आयोजित किया गया था। 2018 में हुए इस फंक्शन में अमेरिकन सिंगर जॉन लेजेंड ने परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये दिए गए थे। -
Beyoncé
पॉप सिंगर बियोंसे ने ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी में लाइव परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले थे।
(यह भी पढ़ें: ये मशहूर पंडित कराएंगे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी! लेते हैं इतनी दक्षिणा)
