-
गहरे नीले रंग की कमीज और भूरे रंग की पतलून पहने नवेद ने कहा, ‘मैं हिंदुओं को मारने आया था।’ (फोटो: भाषा)
-
उसने कहा, ‘मुझे यहां आए 12 दिन हो गए हैं। इतने दिन हम जंगल में घूमते रहे।’ (फोटो: भाषा)
-
नवेद ने बताया, ‘मैं पाकिस्तान से हूं। मेरा साथी गोलीबारी में मारा गया लेकिन मैं बच गया। (फोटो: भाषा)
-
नवेद ने कहा: अगर मैं मारा जाता तो यह अल्ला का करम होता। यह करने में मजा आता है।’ (फोटो: भाषा)
-
जम्मू कश्मीर में बुधवार को बीएसएफ की बस पर हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं पांच जवान घायल हुए हैं। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं एक को पकड़ लिया है।
-
उधमपुर में आज तड़के हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। इस हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गये जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं।
-
अधिकारियों ने बताया कि पाठक अपने पूर्वी समक्षकों बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ पांच दिवसीय वार्ता को बीच में छोड़ उधमपुर पहुंच रहे हैं। बीजीबी के डीजी फिलहाल यहां वार्षिक द्विपक्षीय बैठकों के लिए यहां आए हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ उधमपुर में आज सुबह बीएसएफ के काफिले पर हुए हमले के मद्देनजर डीजी जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेंगे।’’
-
वह अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा करेंगे जिसे बीएसएफ और अन्य अर्द्धसैनिक और पुलिस बल सुरक्षा दे रहे हैं। पाठक के आज देर शात तक वापस आने की उम्मीद है क्योंकि बांग्लादेश से आए प्रतिधिनिमंडल के साथ संयुक्त वार्ता रिकॉर्ड पर दोनों महानिदेशकों के बीच कल हस्ताक्षर होने हैं।
-
डीजी पाठक बीएसएफ और बीजीबी के सैनिकों के बीच होने वाले विशेष हैंडबॉल मैच में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।उन्होंने कहा, ‘‘ डीजी ने विनम्रतापूर्वक फैसले और आकस्मिक जम्मू यात्रा के बारे में अपने बांग्लादेशी समकक्ष को बता दिया है।’’