-
एटली कुमार (Atlee Kumar) सबसे फेमस और अमीर फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। उनका रियल नेम अरुण कुमार है। तमिलनाडु में जन्में एलटी ने एस शंकर के साथ फिल्म एंथिरन में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। (Source: @atlee47/instagram)
-
साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘राजा रानी’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने उन्हें ‘बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर’ का ‘विजय अवॉर्ड’ दिलाया। (Source: @atlee47/instagram)
-
एटली का खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम ‘हाउस एपल प्रोडक्शन’है। (Source: @atlee47/instagram)
-
एटली मल्टीस्टारर फिल्म ‘बिगिल’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। (Source: @atlee47/instagram)
-
डायरेक्टर और राइटर के तौर पर उन्होंने कुल 5 फिल्में बनाई है। इनमें शाहरुख खान की ‘जवान’ का नाम भी शामिल है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म भी है। (Source: @atlee47/instagram)
-
एटली की नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स और बिजनेस इनसाइडर के अनुसार 2018 में उनकी नेटवर्थ 35 मिलियन डॉलर बताई गई थी। यानी भारतीय पैसों के हिसाब से वह 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। (Source: @atlee47/instagram)
-
बता दें, शारुख खान स्टारर एटली की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @atlee47/instagram)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ही तरह नयनतारा भी हैं बेशुमार संपत्ति की मालकिन, जानिए Jawan के एक्टर्स की टोटल नेटवर्थ)