-
बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु बॉलीवुड के सबसे हैप्पनिंग और क्यूट कपल्स में से एक हैं। आए दिन पार्टीज़ और इवेंट्स पर दोनों लव-बर्ड्स की तरह एक साथ भी दिखाई देते है। आज (गुरुवार, 23 फ़रवरी) करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन है । आज करण ने अपने जीवन के 35 साल पूरे कर लिए हैं। (Picture source – Social media)
-
करण अपनी फिटनेस को लेकर बेहद जागरुक हैं। शायद इसी कारण करण के प्री-बर्थडे केक भी काफी स्पेशल था। मोमबत्तियों से सजे इस केक में योगा करते एक डमी बनी हुई थी। (Picture source – Social media)
-
वहीं उनकी पत्नी बिपाशा बासु की बात करें तो उन्होंने करण के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बिपाशा ने उनके लिए प्री-बर्थडे पार्टी रखी। (Picture source – Social media)
-
करण के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की यह पार्टी एकदम प्राइवेट रही, जिसमें उनके बेहद खास दोस्त ही नज़र आए। (Picture source – Social media)
-
बर्थडे केक में बनी डमी के योग मुद्रा के पोज़ की नकल करने की कोशिश करते करण। (Picture source – Social media)
-
प्री-बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते हुए दोनों काफी खुश नज़र आए। जिसके बाद करण ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों का वीडियो बना कर करण ने अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किया और साथ ही पत्नी बिपाशा के लिए स्पेशल थैंक यू मेसेज भी पोस्ट किया! (Picture source – Social media)
-