-

हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन अपनी अपकमिंग फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए भारत पहुंच हुए हैं। उनकी एडवेंचर कॉमेडी और एक्शन फिल्म कुंग फू योगा रिलीज के लिए तैयार हैं। इसी सिलसिले में जैकी चैन फिल्म की कास्ट के साथ कपिल शर्मा के शो पर नजर आए। कपिल शर्मा के मंच पर जैकी चैन और शो से जुड़े तमाम दूसरे कॉमेडिएन की तस्वीरें ट्वीटर पर छाई हुई हैं। जल्द ही ये एपिसोड सोनी पर टेलिकास्ट किया जाएगा। (pic source- twitter)
-
पिक्चर देख कर लग रहा है कपिल के मंच पर जैकी सोनू सुद के साथ साइकिल पर बैठ कर आते हैं। (pic source- twitter)
-
इससे पहले एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बताया- हे भगवान जैकी चैन द कपिल शर्मा शो पर आएंगे। कुंग फू योगा उन तीन फिल्मों की सीरीज में पहली फिल्म है जिन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग के भारत दौरे के दौरान साइन किया गया था। (pic source- twitter)
-
इस फिल्म में भारती एक्टर भी नजर आएंगे। दिशा पटानी और सोनू सूद फिल्म में अहम भूमिका में हैं। ऐसी रिपोर्ट हैं कि हिंदी फिल्म के एक्टर्स ने कई एक्शन सीन शूट किए हैं। वहीं दिशा पटानी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। स्टैनली टोंग के निर्देशन में बनी फिल्म कुंग फू योगा की शूटिंग दुबई, आईसलैंड, बीजिंग और भारत में हुई है। यह फिल्म 3 फरवरी को भारत में रिलीज होगी। (pic source- twitter)
बता दें कि जैकी चैन ने अपनी फिल्म कुंग फू योगा का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसके लिए सोमवार को वह मुंबई पहुंचे। मुबंई एयरपोर्ट पर जैकी चैन को शानदार वेलकम हुआ। इस इंडो-सिनो फिल्म में धोनी फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर ने भी काम किया है। (pic source- twitter) -
हाल ही में सोनू ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सोनी जैकी के भारत आने की खबर का खुलासा किया था। उन्होंने जैकी की सलमान खान से मिलने की ख्वाहिश के बारे में भी बाताया था। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से कुंफी योगा फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था। सलमान ने इस ट्रेलर में दोनों की तारीफ भी की थी। (pic source- twitter)
-
जैकी चैन कॉमेडिएन किकू शारदा के साथ।
-
जैकी चैन ने कपिल के शो में जमकर मस्ती की है।