-
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ का बीते दिन ही टीजर वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर बॉबी देओल (Bobby deol) तक का लुक चर्चा में आ गया। जहां रणबीर कपूर को फिल्म में जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा गया वहीं, बॉबी का शर्टलेस लुक वायरल हो गया। हालांकि, उनका खास रोल रीवील नहीं किया गया है मगर, इसे जानने के लिए फैंस बेसब्र हो गए हैं और उनके नए अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में बहन ईशा देओल भी इससे काफी इंप्रेस दिखी हैं। (Photos- Isha Deol Insta/ T-series)
-
‘गदर 2’ की रिलीज के बाद से देओल परिवार एक होता दिख रहा है। इस मूवी की रिलीज के बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बच्चों में नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही है। ईशा देओल और ड्रीम गर्ल ने ‘गदर 2’ के लिए सनी देओल की खूब तारीफ की थी। ऐसे में अब बहन बॉबी देओल के लुक को देखकर काफी इंप्रेस दिखी हैं। (Photo- T-Series)
-
बड़े भाई सनी देओल के बाद अब ‘एनिमल’ में बॉबी को उन्होंने सपोर्ट किया है। इसके टीजर में एक्टर की दमदार झलक दिखी, जिसे देखकर ईशा काफी इंप्रेस नजर आईं। एक्ट्रेस ने भाई का टीजर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरी शॉट का इंतजार कीजिए। एपिक’ इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने फायर वाली इमोजी भी शेयर की है। (Photos- Isha Deol/Insta)
-
आपको बता दें कि ‘एनिमल’ के टीजर में बॉबी देओल को शर्टलेस देखा गया, जिसमें गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला। इस लुक के सामने आने के बाद कयास लगने लगे हैं कि वो इसमें नेगेटिव रोल अदा कर रहे हैं हालांकि, अभी उनके किरदार का ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है। (Photo-Bobby deol/Insta)
-
गौरतलब है कि इन दिनों हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के परिवार के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं। ‘गदर-2’ के दौरान ईशा देओल को स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी और बॉबी देओल के साथ पोज देते हुए देखा गया था। (File Photo)
-
इसके अलावा इस साल ईशा देओल ने भाई सनी और बॉबी के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वो राखी पर ईशा के घर गए थे। इसके बाद इन सभी चीजों से कहा जाने लगा कि इनके बीच नदीकियां बढ़ रही है और रिश्ते सुधर रहे हैं। (Photo- T-series)
-
बहरहाल, बॉबी देओल के वर्कफ्रंट पर वापस आते हैं। इन दिनों उनका करियर पीक पर चल रहा है। ‘आश्रम’ में नेगेटिव रोल के बाद उनका करियर पीक पर आया है। इसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है। ऐसे में अब एक्टर की कई वेब सीरीज और फिल्में पाइपलाइन में हैं। (Photo- Bobby deol/Insta)
-
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने के लिए मिला है। (Photo- Bobby deol/Insta)
