-
बॉलीवुड में सोनम कपूर की शादी की चर्चा हो रही है, इसी बीच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई की खबर से फैन्स हैरान रह गए। सोनम और आनंद आहूजा के साथ ही ईशा और उनके मंगेतर आनंद पिरामल सुर्खियों में हैं। आनंद बिजनेसमैन अजय पिरामल (चैरमेन पिरामल ग्रुप और श्रीराम ग्रुप) के बेटे हैं। रविवार की देर रात, ईशा अंबानी मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में अपने मंगेतर के साथ दर्शन के लिए पहुंची थीं। ईशा और आनंद के साथ पूरा अंबानी परिवार उनके साथ मौजूद था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ईशा की मां नीता अंबानी, भाई अनंत, मंगतेर आनंद, पिता मुकेश अंबानी और होने वाले ससुर अजय पिरामल नजर आ रहे हैं। बेबी पिंक कलर के सूट में नजर आ रहीं ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तो वहीं उनके होने वाले पति आनंद व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू कलर की जींस में बेहद सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो सगाई होने के बाद नीता और मुकेश की बेटी ईशा इस साल के अंत में आनंद के साथ सात फेरे ले सकती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI)
-
मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI)
-
ईशा अंबानी अपने पिता मुकेश, मंगतेर आनंद और होने वाले ससुर अजय पिरामल के साथ नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI)
-
नीता अंबानी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI)
ईशा अंबानी और आनंद पिरामल। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI) -
पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं ईशा अंबानी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI)
मुकेश अंबानी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI) अंबानी परिवार का भव्य स्वागत किया गया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI) ईशा अंबानी भाई अनंत और पिता मुकेश अंबानी के साथ दिख रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI) -
पूजा-अर्चना करता अंबानी परिवार। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI)
-
-
ईशा अंबानी और आनंद पिरामल एक साथ नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम- #ISHAAMBANI)
